4 Steps To Success | सफलता के 4 स्टेप
4 Steps To Success | सफलता के 4 स्टेप
Success पहली Step – आपका लक्ष्य Clear रखो. आपको जो चाहिए वो पाने के लिए, पहली Step मतलब आपको Exactly क्या चाहिए ये मालूम होना. पर बहोत से लोगो को उनको जो चाहिए वो मिलाता नहीं क्योकि उन्हें Exactly क्या चाहिए ये पता नहीं होता. बहोत से लोग कहते है की उन्हें Successful बनना है, पर जब उन्हें पूछा की मतलब Exactly क्या ? तब बहोत से लोगो का जवाब होता है की “पक्का क्या वो पता नहीं“ या उनका कुछ बेमतलब सा जवाब होता है की “मुझे सुखी होना है“ “मुझे बहोत से पैसे कमाने है“ “मुझे मेरे सभी Problem Solve करने है “ और बहोत कुछ…. आपको ये समजना चाहिये की जब तक आपको आपका लक्ष्य ही पता न हो तब तक आपके पास की क्षमता, समय, और इतर उपकरणों का Use कैसे करना यही आपको समझेंगा नहीं![]() |
| Success Tips |
Successful लोगो का यही सबसे Important गुण होता है ये मुझे मेरे खोज से समज मे आया. उनको Exactly क्या चाहिए उनकी Future के बारे मे Planing उनके Mind मे क्लियर होती है और उसी Way में वो कोशिश करते है, सचिन तेंडुलकर को उसके बचपन से एक ही पता था की “मुझे क्रिकेट खेलना है और जितना हैं, बस्स “ Future के बारे उसके मे Mind में Picture क्लियर थी और इस लिए वो रातदिन सिर्फ एक ही बात जीता था वो मतलब “क्रिकेट”. उसके वजह से आज लोग उसे क्रिकेट का भगवान् कहते हैं. इसी तरह अगर और Successful लोगो का Study करे तो यही Similar चीज महसूस होंगी की उनके लक्ष्य क्लियर थे |
4 Steps To Success | सफलता के 4 स्टेप
Success दूसरी Step – लक्ष्य पूरा करने के लिए Planing बनाये. Planing बनाना मतलब Exactly क्या करना है ? Planing करना मतलब आपका लक्ष्य पूरा करने के लिए अपने काम को Step By Step लगाना. Example:– अगर आपको Bombay To Goa Travel करना होंगा तो आपको कुछ चीजे Step By Step करनी होंगी आपको पहले Bombay स्टेशन आकर टिकिट निकलना होंगा फिर प्लेटफार्म पर जाना होंगा, ट्रेन पकडनी होंगी और Goa स्टेशन पर उतरना होंगा ये Step By Step Work आपको करना होंगा. इसी तरह आपका लक्ष्य पूरा करने के लिए जो Planing करोंगे उसकी Step बहोत Important है और Planing करने से पहले सही खोज करनी होगी और फिर Planing करनी चाहिए Planing ये Writing में होनी चाहिए. की आगे मुझे क्या steps उठाने हैं, इस तरह आपका आधा काम आसान होंगा.4 Steps To Success | सफलता के 4 स्टेप
Success तीसरी Step – Action लीजिये – अभी लीजिये. तीसरी Step मतलब आपका लक्ष्य पूरा करने के लिए आपके Planing के बाद Action लेना और यही Step आपको आपके लक्ष्य के पास लेकर जाती है Successful लोग और सपना देखनेवालो में अगर कोई Different होंगा तो वो है Action लेना. और Action लेने के लिए Mental और Physical तरीके से Strong होना बहोत जरुरी होता है. खुद के Emotion पे काबू पाके, जोश और आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य के दिशा मे Action लेना जरुरी है.जीवन मंत्र पर 10 अनमोल विचार – 10 Quotes On Jeevan Mantra in Hindi हम शिकायत कर सकते है की गुलाब के पौधे को कांटे होते है या हम आनंदित भी हो सकते है की काटो को गुलाब लगे है. – Abraham Lincoln इस क्रोध दिलाने वाले को आपने कहा जन्म दिया? इसे लाने में मुझे कई साल कोशिशे करनी पड़ी. – Misty Massey मुझे वो लोग पसंद है जो मुसीबतों में भी हसते है… – Leonardo da Vinci हर कोई दुनिया को बदलने की सोच रहा है लेकिन कोई खुद को बदलने के बारे में नहीं सोच रहा. – Leo Tolstoy रवैया एक बहोत छोटी चीज जो आपमें बहोत बड़ा बदलाव ला सकती है. – Winston Churchill हम हमारे भुतकाल को नहीं बदल सकते हैं |
हम लोगो के स्वभाव को भी नही बदल सकते. हम निश्चितता को भी नही बदल सकते. यदि हम कुछ कर सकते है तो हम एक रस्सी पर खेल सकते है और वह रस्सी होगी हमारा रवैया. मै इस बात का कायल हु की जिंदगी सिर्फ 10% कुछ करती है बाकी 90% हमारी प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है. इसीलिए हमें सकारात्मक रवैये के साथ चलना चाहिये. – Charles R. Swindoll हमारी सबसे ख़ुशी ख़ुशी का सबसे बड़ा भाग हमारे स्वभाव पर निर्भर करता है, ना की हमारी परिस्थितियों पर. – Martha Washinton यदि आप ये नही सोच सकते की हर दिन एक अच्छा दिन है, तो उन्हें याद करने की कोशिश कीजिये. – Cavett Robert यदि कोई इंसान खुश रहना चाहता है तो वह लम्बे समय तक खुश रह सकता है. – Alexander Solzhenitsyn यदि आप सही में खुश रहना चाहते है तो आपको कोई नही रोक सकता. –A uthor Unknow
![]() |
| Success Tips |
Success चौथी Step – सीखिए और डटे रहिये. जब आप अपने Planing के अनुसार Action ले रहे है तब सिर्फ दो चीजे होने की Chances होती है. एक – आप आपका लक्ष्य पूरा करेंगे और दो – आपको जो Acceptation होती है वो पूरी नहीं होंगी कुछ तो आपके Acceptation से अलग होंगा. आप में से बहोत से लोग इसे असफलता कहते है. असफलता ये सबके जीवन में आती है क्या ? Yes. आप मुझे एक ऐसा Successful इंसान ढूंढके दिखाओ जिसने कभी असफलता नहीं देखी है. इसके अलावा जितना ज्यादा Step उतना ही असफलता का प्रमाण ज्यादा और इसलिए मुझे मेरे खोज में ऐसा समझ में आया की इंसान जितना Successful होता हैं. उसके जीवन में असफलता का प्रमाण उतनाही ज्यादा. कुछ लोग असफलता मिलने पर दूसरी चिजो को जिम्मेदार ठहराते है उनको लगता है की लक्ष्य पूरा करना उनके लिए बहोत मुश्किल है वो निराश होकर Work करना ही छोड़ देते है. वो कहते है |
मैंने कोशिश की और फँस गया अब और नहीं “ सभी Successful लोग इसपर उपाय ढूढ़ते है. जब वो अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाते तब वो उसको असफलता नहीं मानते, वो उनमे से कुछ नया सिखते है, उन्होंने बनाया हुआ Planing सही नहीं होंगा या उनके Steps में कुछ छुटा होंगा वो नई सिख लेकर अपने Planing में बदलाव लाते है और फिर Steps लेते है. Friends, आपने ये बात ध्यान में रखना चाहिए की जब-जब आपको असफलता मिलती है तब-तब आपको उसमे से कुछ नया सिखना चाहिए. आपके कोशिश में कुछ बदलाव लाने चाहिए. जब तक की आपका लक्ष्य पूरा नहीं होता. ऐसा कहा जाता है की, Thomas Edison ने Electric Light Bulb की खोज लगाने के लिए पुरे 10,000 बार कोशिश की जब उन्हे इस बारे मे पूछा गया तब उन्होंने कहा था की “ हर एक असफल कोशिश के बाद मै मेरे Technique में कुछ बदलाव लाया और मेरा लक्ष्य पूरा हुआ. पहले 9,999 कोशिशो में मै Light Bulb कैसे नहीं बनता, ये सिखा |
Success Tips In Hindi | 10 बातें जो आपको तेज़ी से सफलता की और ले जाएगी
हाथी और छह अंधे व्यक्त | Hathi Aur 6 Andhe Wyakti | Inspirational Story
हाथी और छह अंधे व्यक्त
बहुत समय पहले की बात है , किसी गावं में 6 अंधे आदमी रहते थे. एक दिन गाँव वालों ने उन्हें बताया , अरे, आज गावँ में हाथी आया है.” उन्होंने आज तक बस हाथियों के बारे में सुना था पर कभी छू कर महसूस नहीं किया था. उन्होंने ने निश्चय किया, ” भले ही हम हाथी को देख नहीं सकते , पर आज हम सब चल कर उसे महसूस तो कर सकते हैं ना?” और फिर वो सब उस जगह की तरफ बढ़ चले जहाँ हाथी आया हुआ था |
![]() |
| इंस्पिरेशनल स्टोरी |
हाथी और छह अंधे व्यक्त
सभी ने हाथी को छूना शुरू किया.”मैं समझ गया, हाथी एक खम्भे की तरह होता है”, पहले व्यक्ति ने हाथी का पैर छूते हुए कहा.“अरे नहीं, हाथी तो रस्सी की तरह होता है.” दूसरे व्यक्ति ने पूँछ पकड़ते हुए कहा.“मैं बताता हूँ, ये तो पेड़ के तने की तरह है.”, तीसरे व्यक्ति ने सूंढ़ पकड़ते हुए कहा.”तुम लोग क्या बात कर रहे हो, हाथी एक बड़े हाथ के पंखे की तरह होता है.” , चौथे व्यक्ति ने कान छूते हुए सभी को समझाया.“नहींनहीं , ये तो एक दीवार की तरह है.”, पांचवे व्यक्ति ने पेट पर हाथ रखते हुए कहा.”ऐसा नहीं है , हाथी तोएक कठोर नली की तरह होता है.”, छठे व्यक्ति ने अपनी बात रखी.और फिर सभी आपस मबहस करने लगे और खुद को सही साबित करने में लग गए |
हाथी और छह अंधे व्यक्त
उनकी बहस तेज होती गयी और ऐसा लगने लगा मानो वो आपस में लड़ ही पड़ेंगे.तभी वहां से एक बुद्धिमान व्यक्ति गुजर रहा था. वह रुका और उनसे पूछा,” क्या बात है तुम सब आपस में झगड़ क्यों रहे हो?””हम यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि आखिर हाथी दीखता कैसा है.” , उन्होंने ने उत्तर दिया.और फिर बारी बारी से उन्होंने अपनी बात उस व्यक्ति को समझाई.बुद्धिमान व्यक्ति ने सभी की बात शांति से सुनी और बोला ,” तुम सब अपनी-अपनी जगह सही हो |
तुम्हारे वर्णन में अंतर इसलिए है क्योंकि तुम सबने हाथी के अलग-अलग भाग छुए हैं, पर देखा जाए तो तुम लोगो ने जो कुछ भी बताया वो सभी बाते हाथी के वर्णन के लिए सही बैठती हैं.””अच्छा !! ऐसा है.” सभी ने एक साथ उत्तर दिया . उसके बाद कोई विवाद नहीं हुआ ,और सभी खुश हो गए कि वो सभी सच कह रहे थे |
![]() |
| इंस्पिरेशनल स्टोरी |
.दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी बात को लेकर अड़ जाते हैं कि हम ही सही हैं और बाकी सब गलत है. लेकिन यह संभव है कि हमें सिक्के का एक ही पहलु दिख रहा हो और उसके आलावा भी कुछ ऐसे तथ्य हों जो सही हों. इसलिए हमें अपनी बात तो रखनी चाहिए पर दूसरों की बात भी सब्र से सुननी चाहिए , और कभी भी बेकार की बहस में नहीं पड़ना चाहिए |
वेदों में भी कहा गया है कि एक सत्य को कई तरीके से बताया जा सकता है. तो , जब अगली बार आप ऐसी किसी बहस में पड़ें तो याद कर लीजियेगा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके हाथ में सिर्फ पूँछ है और बाकी हिस्से किसी और के पास हैं |
Success Tips In Hindi | 10 बातें जो आपको तेज़ी से सफलता की और ले जाएगी
Success Tips In Hindi | 10 बातें जो आपको तेज़ी से सफलता की और ले जाएगी
यह 10 ज्ञान की बाते को जाने बिना नए दिन की शुरुवात करने के लिये एक कदम भी आगे मत बढाइये | यह 10 बाते आपमें अपार ऊर्जा का निर्माण करेंगी | इसीलिये अपना पुरा ध्यान इस लेख पर दीजिये ! जब आप इन बातो को अपनाओगे ,तो आपको सफल बनने से कोई नहीं रोक सकता | आप सफल बनना चाहते हो सिर्फ इस वजह से आपके जीवन में कभी सफलता नहीं आएगी | यदि आप निचे दी गयी आदतों को नहीं अपना सकते हो तो आपका जीवन सामान्य ही रह जायेगा और आप अपने जीवन में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगे | जब भी आप किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं ,सफलता के रास्तो में उन्होंने कई बार असफलता भी देखी है | सफल इंसान सफलता पाने के लिए अपनी कई आदतों का त्याग भी करता है और कई नयी आदतों को अपनाता भी है | यदि आप सफलता प्राप्त करने के लिए गंभीर हो,तो आपको अपने अंदर के साधारण इंसान को कुछ नया पाने के लिए छोड़ना होंगा | इसी तरह आपमें बदलाव आ सकते हैं |
![]() |
| Success Tips |
Success Tips In Hindi | 10 बातें जो आपको तेज़ी से सफलता की और ले जाएगी
1 ) सुबह पर अपना कब्जा कर लें :-
जब साधारण / असफल लोग सोते रहते है उस वक्त सफल लोग रोज अपने नये - नये इरादों के साथ आगे बढ़ते चले जाते है | जब आप सुबह जल्दी उठते वक्त Alarm को आलस या नींद के वजह से बंद करते हो और खुद को काम न करने के बहाने देने लगते हो तब आपके लिए सफल होना बहुत मुश्किल है | सुबह के समय जल्दी उठकर पूरी सुबह को ही अपने कब्जे में कर लें ,ताकि आप अच्छे से अच्छा काम कर सको | स्वस्थ नाश्ता करना हो या Exercise करना हो Important किताब / न्यूज़ पढ़ना हो या फिर आपके सबसे ज्यादा Priority के काम खत्म करना हो , सुबह - सुबह यह काम बहुत जल्दी और आसानी से हो जाते है | Fresh दिमाग और उत्साह से किये हुए काम का Result भी कई गुना अच्छा आता है | जब दुनिया में बाकी लोग पलंग पर आराम कर रहे होते है, तभी आपको अपने ये सारे काम कर लेने चाहिये | और सुबह को अपने कब्जे में कर लेना चाहिये |
2 ) अपना हर दिन एक उदेश के साथ शुरू करें :-
अपने दिन की शुरुवात एक स्पष्ट उदेश के साथ शुरू करने से आप आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हो | जैसा की हमने पहले भी कहा है की सफल इंसान "सिर्फ इसलिये"/"ऐसे ही"/"Timepass के लिए कोई भी काम नहीं करते | सफल इंसान अपना हर एक काम किसी न किसी उदेश के साथ ही करता है | कोई भी काम आप क्यों कर रहे हो? इस बात को जानना,आपमें आपके लक्ष्य को पाने की अपार ऊर्जा निर्माण करता है | Clear उदेश होने के कारण आप अपना काम ठीक से Plan कर सकते है और आपका Time बेकार चीजे करने में बर्बाद नहीं होगा |
Success Tips In Hindi | 10 बातें जो आपको तेज़ी से सफलता की और ले जाएगी
3 ) प्रतिउत्तर ( दुसरे सलाह ले ) से कुछ सीखें :-
बहुत से लोग इस बात से नफरत करते है की वे जो कुछ भी कर रहे है उसके प्रतिउत्तर में लोग उन्हें गलत बोले और कुछ नया करने की सलाह दे | दुसरे के सलाह को स्वीकार करना कोई आसान काम नहीं है ,लेकिन यदि आप ये निर्णय ले लेते होते की आप उनके सलाह को सुनोंगे और अपने कार्य में सुधार की कोशिश करोंगे ,तो आपका प्रदर्शन और भी ज्यादा अच्छा होने लगेंगा | हम यहाँ ये नहीं कह रे है की सभी के सलाह को सुने और उन्ही के अनुसार आगे बढ़ते रहे | बल्कि हमारा मतलब है की ,आप अपने जीवन में कुछ अच्छे और सफल इंसानों का चुनाव करे |
जिनके बारे में आप सब कुछ जानते हो,या जो आपको दिल से चाहते हो या जिनको आपने रूचि है | और उन्ही के सलाह को सुनकर,उनके द्वारा बताये गये उपायों पर चलने की कोशिश करे | ऐसा करने से ही आपमें आंतरिक और शारीरिक बदलाव होंगा,और आपके प्रदर्शन में भी सुधार आयेंगा | यदि आपको कोई मुश्किल होंगीं के कैसे लोगो से उनके सलाह लिए जाये और कैसे उन्हें अपने जीवन में अपनाया जाये,तो आपके लिए ये लेख बहोत ही मददगार साबित हो सकता है |
असफलता निश्चित ही मुश्किल होती है,लेकिन हर कोई जिंदगी में असफल नहीं बनना चाहता | कई बार सफल इंसान भी सफलता के रास्ते में असफल होते है | लेकिन वे भावनाओ में बहकर वही रुक नहीं जाते | बल्कि वे तो असफलता से सीखते है | असफलता उन्हें सिखाती है की उन्हें अपने प्रदर्शन में क्या बदलाव करने चाहिये,और असफलता से ही सीखकर वे दोबारा उस गलती को नहीं दोहराते जो उन्होंने पहले की थी |
सफल होने के लिए असफल होना बहुत ही जरूरी है | कुछ लोग असफल होने के डर से नयी चीजे करने से कतराते है | ऐसा करने से आप कभी असफल नहीं होंगे न ही आपसे कभी कोई गलती होगी पर ऐसा करने से आप कुछ नया नहीं सिख पाओगे | ऐसा जीवन जीना व्यर्थ है जिसमे आपने कुछ सीखा नहीं या फिर कुछ नया किया नहीं | इसलिए अपने असफल कामो से शर्मिंदा होने से अच्छा उनपर गर्व महसूस कीजिये | उनके वजह से आप एक दिन सफल होंगे |
5 ) थोड़ा सा ज्यादा करने की कोशिश करे :-
जब कभी भी आप जिम में काम कर रहे होते हो, तो 10 के जगह 11 रेप्स ( Reps ) मारने की कोशिश कीजिये | ऑफिस में 15 फोन करने की बजाये 16 कीजिये | आप कुछ ऐसा कर रहे हो जो आपको जरा भी पसंद ना हो तो उसे एक और बार करने की कोशिश कीजिये ,इससे आपकी मानसिक विचारधारा बदलेंगी | जिसमे आप जानते हो की आपको वह काम करना पसंद नहीं लेकिन बार - बार करते रहने से उसमे आपकी रूचि निर्माण होते चली जाती है |
सफलता के रास्ते पर कई मुकाम ऐसे आएंगे जब आपको काम करने के लिए कोई उत्साह नहीं होगा | जो काम पहले आपको बहुत अच्छा लगता था वह करने में आपको इतना मजा नहीं आएगा | ऐसे हालत में आपका मनोबल बढ़ने के लिए और खुद को प्रोत्साहित रखने के लिए आपको यह आदत डालनी होगी | कुछ भी करते वक्त खुद की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा करने की कोशिश करे | सफल लोगो की यह आदत आपको Future में बहुत आगे ले जाएगी | थोड़ा सा ज्यादा करने की कोशिश करे | जो एक साधारण इंसान कभी नहीं करता |
6 ) अपने रवैये का चुनाव करें :-
किसी भी दिन घर से बाहर पहला कदम रखने से पहले आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यही होती है की अपने दिन का सामना करने के लिए आप किस रवैये को अपनाते है | नकारात्मक रवैया आपके दिन को बुरा ,बहुत बुरा बना सकता है | लेकिन एक सकारात्मक रवैया आपके जीवन में अच्छे और महान विचारो की वर्षा कर सकता है | इसीलिए हमेशा घर से बाहर निकलने से पहले अपने रवैये को निश्चित कर ले, क्योकि जितना अच्छा रवैया आप अपनाओगे, उतना ही अच्छा आपका दिन होगा | सकारात्मक रवैया ही Secret Of Success हैं |
7 ) मुश्किल कामो को करने की कोशिश करें :-
जहा दुनिया में लोग सबसे सरल,तेज़ और आसान रास्ता अपनाकर सफल बनना चाहते है वही आपको मुश्किल से मुश्किल रास्तो को अपनाकर सफल बनने की कोशिश करनी चाहिये | मुश्किलों से दूर भागकर आप अपनी सफलता को खुद से और भी दुर भेजते चले जाते हो | सफलता के रास्ते में आने वाली मुश्किलों का सामना आपको कंधे से कंधा मिलाकर करना चाहिये | आँख से आँख मिलाकर आने वाली मुश्किलों का सामना करना चाहिये | और हमेशा यही सोचना चाहिये की आप कोई भी मुश्किल से मुश्किल काम कर सकते हो |
8 ) अपने लक्ष्य को रोज पुर्नस्थापित करें :-
बहोत से कम सफल लोग यही सोचते है की अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिंदगी ही उन्हें कभी आकर्षित करेंगी | ऐसे इंसान वे क्या करना चाहते है कि बजाये क्या कर रहे है , इस बात पर ज्यादा ध्यान देते है | यदि आप अपने लक्ष्य को रोज पुर्नस्थापित करते हो तो आपके लिये सबसे अच्छी बात यही होगी की आप आसानी से उसे प्राप्त कर सकते हो | जब आप अपनी जरूरत के अनुसार काम करते हो, तभी आप अपने आप को सशक्त बना सकते हो |
9 ) कोई आपको भयभीत नहीं कर सकता :-
कभी दूसरो से अपने आप को भयभीत मह्सुस ना होने दे | कोई भी महान काम करने के लिये आपको किसी से भी इजाजत लेने की जरूरत नहीं है | सिर्फ इसलिए की वे बुध्दिमान है, उन्हें अपने सिर पर ना बिठाये | आप में भी बहुत अनुभव है और आप में उनसे भी महान सफलता हासिल कर सकते है | दूसरों को अपने से ज्यादा बुद्धिमानी मानना मतलब अपने विश्वास और हिम्मत को कम करना है |
ऐसा करने से आपकी काबिलियत में भी कमी आएँगी क्योकि उस समय ऐसा सोचने लगोंगो की आप उनकी तरह अच्छे या महान नहीं है | हमेशा याद रखे, हर किसी को बदला जा सकता है और हर किसी को हराया जा सकता है | बल्कि आपको भी | कहते है सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग, कोई भी काम करते वक्त आपको प्रतियोगी आपको बारे में क्या बुरा कह रहे है उस पे Focus करने के आलावा खुद के काम पर ध्यान दे | प्रतियोगिता की इज्जत करना सीखे और कभी भी न डरे |
10 ) हमेशा धैर्य रखे :-
अच्छी बाते या चीजे उन्ही के रास्तो में आती है जो सब्र करते है, और सफल व्यक्ति इस बात को अच्छी तरह जानते है | एक ही रात में सफलता बहुत ही कम लोगों को प्राप्त होती है और एक समाधानी सफलता वर्षों के कठिन परीश्रम के बाद प्राप्त होती है | इसीलिए हमेशा धैर्य रखे, हमेशा आगे बढ़ने में ही ध्यान केंद्रित करे और अपनी आँखे मिलने वाले पुरस्कार पर रखे | जब कभी भी सफल बनने की बात आती है, तब आपमें मिलो तक आगे चलने की इच्छा जागृत होती है |
ये आसान नहीं है, लेकिन जब भी आप अपने लक्ष्य तक पहुँच जाते हो, तब आप अपने आप को सफल मानने लगते हो | बस यही सफलता है | सफल होने के लिए आपको कोई खास चीज या वस्तु पाने की जरूरत नहीं | या आपको उतने पैसे कमाने की जरूरत नहीं | आपका व्यकतित्व ही आपके सफलता की Indicator है | तब आप किसी को इम्प्रेस करने के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए पुरे आनंद से काम करेंगे | तब आपका काम किसी भी पैसे या कीमत से ज्यादा अमूल्य होगा | तब आप समझायेंगे की आपने सफलता हासिल कर ली है |
Success Tips To You,All Success Tips,Success Tips In Hindi,Success Tips
खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ कथन - Success Tips To You
सफल लोगों की 12 अच्छी आदतें, 12 Good Habits Of Successful People - Success Tips To You
सक्सेस टिप्स , Success Tips - Success Tips To You
Success Tips Part-2, सक्सेस टिप्स पार्ट -2
सक्सेस टिप्स , Success Tips Part-3
सफल होने के लिए असफल होना बहुत ही जरूरी है | कुछ लोग असफल होने के डर से नयी चीजे करने से कतराते है | ऐसा करने से आप कभी असफल नहीं होंगे न ही आपसे कभी कोई गलती होगी पर ऐसा करने से आप कुछ नया नहीं सिख पाओगे | ऐसा जीवन जीना व्यर्थ है जिसमे आपने कुछ सीखा नहीं या फिर कुछ नया किया नहीं | इसलिए अपने असफल कामो से शर्मिंदा होने से अच्छा उनपर गर्व महसूस कीजिये | उनके वजह से आप एक दिन सफल होंगे |
5 ) थोड़ा सा ज्यादा करने की कोशिश करे :-
जब कभी भी आप जिम में काम कर रहे होते हो, तो 10 के जगह 11 रेप्स ( Reps ) मारने की कोशिश कीजिये | ऑफिस में 15 फोन करने की बजाये 16 कीजिये | आप कुछ ऐसा कर रहे हो जो आपको जरा भी पसंद ना हो तो उसे एक और बार करने की कोशिश कीजिये ,इससे आपकी मानसिक विचारधारा बदलेंगी | जिसमे आप जानते हो की आपको वह काम करना पसंद नहीं लेकिन बार - बार करते रहने से उसमे आपकी रूचि निर्माण होते चली जाती है |
सफलता के रास्ते पर कई मुकाम ऐसे आएंगे जब आपको काम करने के लिए कोई उत्साह नहीं होगा | जो काम पहले आपको बहुत अच्छा लगता था वह करने में आपको इतना मजा नहीं आएगा | ऐसे हालत में आपका मनोबल बढ़ने के लिए और खुद को प्रोत्साहित रखने के लिए आपको यह आदत डालनी होगी | कुछ भी करते वक्त खुद की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा करने की कोशिश करे | सफल लोगो की यह आदत आपको Future में बहुत आगे ले जाएगी | थोड़ा सा ज्यादा करने की कोशिश करे | जो एक साधारण इंसान कभी नहीं करता |
6 ) अपने रवैये का चुनाव करें :-
किसी भी दिन घर से बाहर पहला कदम रखने से पहले आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यही होती है की अपने दिन का सामना करने के लिए आप किस रवैये को अपनाते है | नकारात्मक रवैया आपके दिन को बुरा ,बहुत बुरा बना सकता है | लेकिन एक सकारात्मक रवैया आपके जीवन में अच्छे और महान विचारो की वर्षा कर सकता है | इसीलिए हमेशा घर से बाहर निकलने से पहले अपने रवैये को निश्चित कर ले, क्योकि जितना अच्छा रवैया आप अपनाओगे, उतना ही अच्छा आपका दिन होगा | सकारात्मक रवैया ही Secret Of Success हैं |
7 ) मुश्किल कामो को करने की कोशिश करें :-
जहा दुनिया में लोग सबसे सरल,तेज़ और आसान रास्ता अपनाकर सफल बनना चाहते है वही आपको मुश्किल से मुश्किल रास्तो को अपनाकर सफल बनने की कोशिश करनी चाहिये | मुश्किलों से दूर भागकर आप अपनी सफलता को खुद से और भी दुर भेजते चले जाते हो | सफलता के रास्ते में आने वाली मुश्किलों का सामना आपको कंधे से कंधा मिलाकर करना चाहिये | आँख से आँख मिलाकर आने वाली मुश्किलों का सामना करना चाहिये | और हमेशा यही सोचना चाहिये की आप कोई भी मुश्किल से मुश्किल काम कर सकते हो |
8 ) अपने लक्ष्य को रोज पुर्नस्थापित करें :-
बहोत से कम सफल लोग यही सोचते है की अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिंदगी ही उन्हें कभी आकर्षित करेंगी | ऐसे इंसान वे क्या करना चाहते है कि बजाये क्या कर रहे है , इस बात पर ज्यादा ध्यान देते है | यदि आप अपने लक्ष्य को रोज पुर्नस्थापित करते हो तो आपके लिये सबसे अच्छी बात यही होगी की आप आसानी से उसे प्राप्त कर सकते हो | जब आप अपनी जरूरत के अनुसार काम करते हो, तभी आप अपने आप को सशक्त बना सकते हो |
![]() |
| Success Tips |
9 ) कोई आपको भयभीत नहीं कर सकता :-
कभी दूसरो से अपने आप को भयभीत मह्सुस ना होने दे | कोई भी महान काम करने के लिये आपको किसी से भी इजाजत लेने की जरूरत नहीं है | सिर्फ इसलिए की वे बुध्दिमान है, उन्हें अपने सिर पर ना बिठाये | आप में भी बहुत अनुभव है और आप में उनसे भी महान सफलता हासिल कर सकते है | दूसरों को अपने से ज्यादा बुद्धिमानी मानना मतलब अपने विश्वास और हिम्मत को कम करना है |
ऐसा करने से आपकी काबिलियत में भी कमी आएँगी क्योकि उस समय ऐसा सोचने लगोंगो की आप उनकी तरह अच्छे या महान नहीं है | हमेशा याद रखे, हर किसी को बदला जा सकता है और हर किसी को हराया जा सकता है | बल्कि आपको भी | कहते है सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग, कोई भी काम करते वक्त आपको प्रतियोगी आपको बारे में क्या बुरा कह रहे है उस पे Focus करने के आलावा खुद के काम पर ध्यान दे | प्रतियोगिता की इज्जत करना सीखे और कभी भी न डरे |
10 ) हमेशा धैर्य रखे :-
अच्छी बाते या चीजे उन्ही के रास्तो में आती है जो सब्र करते है, और सफल व्यक्ति इस बात को अच्छी तरह जानते है | एक ही रात में सफलता बहुत ही कम लोगों को प्राप्त होती है और एक समाधानी सफलता वर्षों के कठिन परीश्रम के बाद प्राप्त होती है | इसीलिए हमेशा धैर्य रखे, हमेशा आगे बढ़ने में ही ध्यान केंद्रित करे और अपनी आँखे मिलने वाले पुरस्कार पर रखे | जब कभी भी सफल बनने की बात आती है, तब आपमें मिलो तक आगे चलने की इच्छा जागृत होती है |
ये आसान नहीं है, लेकिन जब भी आप अपने लक्ष्य तक पहुँच जाते हो, तब आप अपने आप को सफल मानने लगते हो | बस यही सफलता है | सफल होने के लिए आपको कोई खास चीज या वस्तु पाने की जरूरत नहीं | या आपको उतने पैसे कमाने की जरूरत नहीं | आपका व्यकतित्व ही आपके सफलता की Indicator है | तब आप किसी को इम्प्रेस करने के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए पुरे आनंद से काम करेंगे | तब आपका काम किसी भी पैसे या कीमत से ज्यादा अमूल्य होगा | तब आप समझायेंगे की आपने सफलता हासिल कर ली है |
Success Tips To You,All Success Tips,Success Tips In Hindi,Success Tips
खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ कथन - Success Tips To You
सफल लोगों की 12 अच्छी आदतें, 12 Good Habits Of Successful People - Success Tips To You
सक्सेस टिप्स , Success Tips - Success Tips To You
Success Tips Part-2, सक्सेस टिप्स पार्ट -2
सक्सेस टिप्स , Success Tips Part-3
लाइफ में सक्सेस कैसे पाएं | Life Me Success Kaise Paye | Success Tips To You
लाइफ में सक्सेस कैसे पाएं | Life Me Success Kaise Paye | Success Tips To You
1 ) Progress के बारे में सोचते ही नहीं :-
किसी भी चीज का निर्माण एक सोच के साथ शुरू होता है ,यदि आप आगे बढ़ने के बारे में सोचेंगे ही नहीं तो भला ये कैसे संभव होगा ???मेरे HomeTown Siliguri में एक बहुत पुराना चाट वाला है ,पिछले बीस साल से वो एक ही जगह पर एक ही समय चाट की दुकान लगाता हैं | दुकान अच्छी चलती भी है ,अगर वो आगे बढ़ने के बारे में सोचता तो आसानी से एक पक्की दुकान खरीद कर अपना Business Establish कर सकता था पर शायद उसने कभी सोचा ही नहीं | Friends इंसान होने का यही तो फायदा है ,आप सोच सकते हैं और उस सोच से अपनी दुनिया बदल सकते हैं | इसलिए अगर आप अपनी Present Life से Satisfied नहीं हैं ,तो आपको उसे बदलने के बारे में सोचना ही होगा |
![]() |
| Success Tips To You |
लाइफ में सक्सेस कैसे पाएं | Life Me Success Kaise Paye | Success Tips To You
2 ) सोचते हैं पर कुछ करते नहीं :-
ये Category बहुत बड़ी होती हैं ,Maximum लोग सपने देखते हैं... खूब देखते हैं... पर उसे पूरा करने के लिए Required Efforts नहीं करते | For Example , एक Employee सोच सकता है कि इस साल Promotion लेनी ही लेनी है , पर वो अभी भी वैसे ही काम करता है जैसा सालों से करता आ रहा है | एक Student 90 % Marks लाने के बारे में सोचता है ,पर वो पढ़ाई के लिए एक Cricket Match नहीं छोड़ पाता हैं | सोचना जरूरी है ,पर अगर आपकी सोच आपको उठ कर काम करने के लिए मजबूर ना कर दें तो कुछ और रास्ता निकालना ही होगा | इतना याद रखिये कि अगर Result में बदलाव लाना है तो Efforts में बदलाव लाना ही होगा | आप जो कुछ भी Achieve करना चाहते हैं। उससे Related Smart Goals बनाइये और उसे Achieve करने के लिए एक अच्छी और Practical Planning कीजिये.. And Then अपना 100 % Effort लगा दीजिये। जीत आपकी होगी |
लाइफ में सक्सेस कैसे पाएं | Life Me Success Kaise Paye | Success Tips To You
3 ) सब कुछ खुद ही करना चाहते हैं :-
कुछ लोग अपने काम में बहुत अच्छे होते हैं ,वो जानते हैं कि उनका ये काम उनसे अच्छा कोई और नहीं कर सकता है ,वो किसी और पर उतना भरोसा नहीं कर सकते !! सच है ...पर अगर आपको आगे बढ़ना है तो अपना कुछ काम delegate करना ही होगा ,आपके पास सिर्फ दो हाँथ हैं ,दो हांथों से आप पचास हांथों का काम नहीं कर सकते। इसलिए आप अपना कुछ काम दूसरों से कराना सीखिए ,ऐसा करना आपको Extra Time देगा ,जिससे आप कुछ और Productive कर सकते हैं | Business में या Managerial Position पर काम कर रहे लोगों के लिए तो ये बात आप Easily समझ सकते हैं पर ये बात और जगह भी लागू होती हैं |
आप जहाँ भी हों वहां अपना Work Load Limited रखिये ,अगर आप किसी Office में काम करते हैं तो बस खुद को Boss की नजरों में अच्छा दिखाने के लिए बेकार की Additional Responsibilities मत लीजिये ,इसी तरह से अगर आप एक Student हैं तो ऐसी ही चीजों में Participate करिए जो आपको Self - Development में Helpful हों ,ये नहीं कि आप Cultural - Committee से लेकर Sports Committee तक हर जगह अपना नाम डलवा दें | याद रखिये Limited Responsibilities लेना और उन्हें अच्छे ढंग से निभाना आपको Unlimited Responssibilities लेना और उसे अच्छे ढंग से ना निभाने से कहीं ज्यादा सिखाएगा और आपका Confidence Increase करेगा |
Well , ये सब कुछ इसलिए करना है कि आपके पास खुद के लिए Time बच सके... But The Important Thing Is That कि ऐसा करके आपने जो Time बचाया उसका आप क्या करते हैं | इस Time को आपको अपने Set किये गए Goals Achieve करने में ही लगाना है Gossiping या Other Time Wasters में नहीं | इस time को आप अपनी Skill Set Improve करने में लगाइए ,किसी नए Business Idea को Implement करने में लगाइए या फिर ऐसी किसी भी चीज में जो आपके Self - Development में Helpful हो ,But At Any Cost इसे Waste मत कीजिये |
4 ) Focus Loose कर देना :-
बहुत से लोग अपनी Life Better करने के लिए एक Start तो लेते हैं , कुछ दूर तक जाते भी हैं ,पर फिर वो अपना Focus Loose कर देते हैं ,एक किसान था ,उसने निश्चय किया कि वह अपने खेतों में गेहूं की खेती करेगा | उसने अपना काम शुरू किया ,खेत की जुताई करवाई गेहूं के बीज बोये पर कुछ ही दिनों में शहर में पढ़ रहे उसके बेटे ने बताया कि गन्ने की खेती में फायदा है उसे तो वही करनी चाहिए | किसान को भी ये बात सही लगी उसने गेहूं के बीज निकाल कर गन्ने के बीज बो दिए | कुछ दिन बाद फिर किसान का बेटा नए ज्ञान के साथ उसके सामने हाजिर हो गया | पिता जी मशरूम मतलब सोना ,आप मशरूम की खेती करिए बाकी सब बेकार है | और ऐसे करते - करते किसान सही समय पर कुछ भी नहीं उगा पाया |
बस आपसे यही कहना चाहूँगा कि काम का आगाज तब तक कोई मायने नहीं रखता जब तक उसे अंजाम तक ना पहुँचाया जाए | इसलिए कोई भी चीज सोच - समझ कर शुरू कीजिये और जब एक बार शुरू कर दिया तो उसे पूरा करने के लिए तन - मन से जुट जाइये |
Success Tips,All Success Tips To You,Success,Tips,Positive Thinking,Success Tips To You
कैसे पाएं Negative Thoughts से छुटकारा ? | Success Tips To You
सकारात्मक सोच की शक्ति, The Power Of Positive Thinking
आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके, Aatmavishvass Badhaane Ke Tareeke
जैसा सोचोगे , वैसा बोलोगे - Success Tips To You
Positive Quotes - Success Tips To You
कुछ लोग अपने काम में बहुत अच्छे होते हैं ,वो जानते हैं कि उनका ये काम उनसे अच्छा कोई और नहीं कर सकता है ,वो किसी और पर उतना भरोसा नहीं कर सकते !! सच है ...पर अगर आपको आगे बढ़ना है तो अपना कुछ काम delegate करना ही होगा ,आपके पास सिर्फ दो हाँथ हैं ,दो हांथों से आप पचास हांथों का काम नहीं कर सकते। इसलिए आप अपना कुछ काम दूसरों से कराना सीखिए ,ऐसा करना आपको Extra Time देगा ,जिससे आप कुछ और Productive कर सकते हैं | Business में या Managerial Position पर काम कर रहे लोगों के लिए तो ये बात आप Easily समझ सकते हैं पर ये बात और जगह भी लागू होती हैं |
आप जहाँ भी हों वहां अपना Work Load Limited रखिये ,अगर आप किसी Office में काम करते हैं तो बस खुद को Boss की नजरों में अच्छा दिखाने के लिए बेकार की Additional Responsibilities मत लीजिये ,इसी तरह से अगर आप एक Student हैं तो ऐसी ही चीजों में Participate करिए जो आपको Self - Development में Helpful हों ,ये नहीं कि आप Cultural - Committee से लेकर Sports Committee तक हर जगह अपना नाम डलवा दें | याद रखिये Limited Responsibilities लेना और उन्हें अच्छे ढंग से निभाना आपको Unlimited Responssibilities लेना और उसे अच्छे ढंग से ना निभाने से कहीं ज्यादा सिखाएगा और आपका Confidence Increase करेगा |
Well , ये सब कुछ इसलिए करना है कि आपके पास खुद के लिए Time बच सके... But The Important Thing Is That कि ऐसा करके आपने जो Time बचाया उसका आप क्या करते हैं | इस Time को आपको अपने Set किये गए Goals Achieve करने में ही लगाना है Gossiping या Other Time Wasters में नहीं | इस time को आप अपनी Skill Set Improve करने में लगाइए ,किसी नए Business Idea को Implement करने में लगाइए या फिर ऐसी किसी भी चीज में जो आपके Self - Development में Helpful हो ,But At Any Cost इसे Waste मत कीजिये |
![]() |
| Success Tips To You |
4 ) Focus Loose कर देना :-
बहुत से लोग अपनी Life Better करने के लिए एक Start तो लेते हैं , कुछ दूर तक जाते भी हैं ,पर फिर वो अपना Focus Loose कर देते हैं ,एक किसान था ,उसने निश्चय किया कि वह अपने खेतों में गेहूं की खेती करेगा | उसने अपना काम शुरू किया ,खेत की जुताई करवाई गेहूं के बीज बोये पर कुछ ही दिनों में शहर में पढ़ रहे उसके बेटे ने बताया कि गन्ने की खेती में फायदा है उसे तो वही करनी चाहिए | किसान को भी ये बात सही लगी उसने गेहूं के बीज निकाल कर गन्ने के बीज बो दिए | कुछ दिन बाद फिर किसान का बेटा नए ज्ञान के साथ उसके सामने हाजिर हो गया | पिता जी मशरूम मतलब सोना ,आप मशरूम की खेती करिए बाकी सब बेकार है | और ऐसे करते - करते किसान सही समय पर कुछ भी नहीं उगा पाया |
बस आपसे यही कहना चाहूँगा कि काम का आगाज तब तक कोई मायने नहीं रखता जब तक उसे अंजाम तक ना पहुँचाया जाए | इसलिए कोई भी चीज सोच - समझ कर शुरू कीजिये और जब एक बार शुरू कर दिया तो उसे पूरा करने के लिए तन - मन से जुट जाइये |
Success Tips,All Success Tips To You,Success,Tips,Positive Thinking,Success Tips To You
कैसे पाएं Negative Thoughts से छुटकारा ? | Success Tips To You
सकारात्मक सोच की शक्ति, The Power Of Positive Thinking
आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके, Aatmavishvass Badhaane Ke Tareeke
जैसा सोचोगे , वैसा बोलोगे - Success Tips To You
Positive Quotes - Success Tips To You
हाथी और छह अंधे व्यक्ति | Inspirational Story | Success Tips To You
हाथी और छह अंधे व्यक्ति | Inspirational Story | Success Tips To You
बहुत समय पहले की बात है ,किसी गांव में 6 अंधे आदमी रहते थे। एक दिन गाँव वालों ने उन्हें बताया ,अरे ,आज गाँव में हाथी आया है " उन्होंने आज तक बस हाथियों के बारे में सुना था पर कभी छू कर महसूस नहीं किया था | उन्होंने निश्चय किया ,भले ही हम हाथी को देख नहीं सकते ,पर आज हम सब चल कर उसे छू कर महसूस तो कर सकते हैं ना ?" और फिर वो सब उस जगह की तरफ बढ़ चले जहाँ हाथी आया हुआ था |
"मैं समझ गया ,हाथी एक खम्भे की तरह होता है " पहले व्यक्ति ने हाथी का पैर छूते हुए कहा |
"अरे नहीं ,हाथी तो रस्सी की तरह होता है "दूसरे व्यक्ति ने पूँछ पकड़ते हुए कहा |
"मैं बताता हूँ ये तो पेड़ के तने की तरह है " तीसरे व्यक्ति ने सूंढ़ पकड़ते हुए कहा |
"तुम लोग क्या बात कर रहे हो ,हाथी एक बड़े हाथ के पंखे की तरह होता है " चौथे व्यक्ति ने कान छूते हुए सभी को समझाया |
"नहीं - नहीं , ये तो एक दीवार की तरह है " पांचवे व्यक्ति ने पेट पर हाथ रखते हुए कहा |
"ऐसा नहीं है , हाथी तो एक कठोर नली की तरह होता है " छठे व्यक्ति ने अपनी बात रखी |
तभी वहां से एक बुद्धिमान व्यक्ति गुज़र रहा था ,वह रुका और उनसे पूछा "क्या बात है तुम सब आप में झगड़ क्यों रहे हो ?"
हम यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि आखिर हाथी दीखता कैसा है " उन्होंने ने उत्तर दिया | और फिर बारी - बारी से उन्होंने अपनी बात उस व्यक्ति को समझाई |
बुद्धिमान व्यक्ति ने सभी की बात शांति से सुनी और बोला " तुम सब अपनी - अपनी जगह सही हो ,तुम्हारे वर्णन में अंतर् इसलिए है क्योंकि तुम सबने हाथी के अलग - अलग भाग छुए हैं ,पर देखा जाए तो तुम लोगो ने जो कुछ भी बताया वो सभी बाते हाथी के वर्णन के लिए सही बैठती हैं |
"अच्छा !! ऐसा है " सभी ने एक साथ उत्तर दिया ,उसके बाद कोई विवाद नहीं हुआ ,और सभी खुश हो गए कि वो सभी सच कह रहे थे |
दोस्तों ,कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी बात को लेकर अड़ जाते हैं कि हम अपनी बात को लेकर अड़ जाते हैं कि हम ही सही हैं और बाकी सब गलत है ,लेकिन यह संभव है कि हमें सिक्के का एक ही पहलु दिख रहा हो और उसके आलावा भी कुछ ऐसे तथ्य हों जो सही हों , इसलिए हमें अपनी बात तो रखनी चाहिए पर दूसरों की बात भी सब्र से सुननी चाहिए ,और कभी भी बेकार की बहस में नहीं पड़ना चाहिए | वेदों में भी कहा गया है कि एक सत्य को कई तरीके से बताया जा सकता है | तो , जब अगली बार आप ऐसी किसी बहस में पड़ें तो याद कर लीजियेगा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके हाथ में सिर्फ पूँछ है ,और बाकी हिस्से किसी और के पास हैं |
Inspirational Story,Hathi Aur Chah Andhe Waykti,Motivational Story,Success Tips To You
लोभी सदा दुःखी | Inspirational Story | Success Tips To You
पछतावा | Inspirational Story | Success Tips To You
ज़िन्दगी के पत्थर ,कंकड़ और रेत - Inspirational Story
एक बाल्टी दूध ,Inspirational Story
मुट्ठी भर मेंढक , Inspirational Story
![]() |
| Elephant |
हाथी और छह अंधे व्यक्ति | Inspirational Story | Success Tips To You
सभी ने हाथी को छूना शुरू किया ,"मैं समझ गया ,हाथी एक खम्भे की तरह होता है " पहले व्यक्ति ने हाथी का पैर छूते हुए कहा |
"अरे नहीं ,हाथी तो रस्सी की तरह होता है "दूसरे व्यक्ति ने पूँछ पकड़ते हुए कहा |
"मैं बताता हूँ ये तो पेड़ के तने की तरह है " तीसरे व्यक्ति ने सूंढ़ पकड़ते हुए कहा |
"तुम लोग क्या बात कर रहे हो ,हाथी एक बड़े हाथ के पंखे की तरह होता है " चौथे व्यक्ति ने कान छूते हुए सभी को समझाया |
"नहीं - नहीं , ये तो एक दीवार की तरह है " पांचवे व्यक्ति ने पेट पर हाथ रखते हुए कहा |
"ऐसा नहीं है , हाथी तो एक कठोर नली की तरह होता है " छठे व्यक्ति ने अपनी बात रखी |
हाथी और छह अंधे व्यक्ति | Inspirational Story | Success Tips To You
और फिर सभी आपस में बहस करने लगे और खुद को सही साबित करने में लग गए ,उनकी बहस तेज होती गयी और ऐसा लगने लगा मानो वो आपस में लड़ ही पड़ेंगे |तभी वहां से एक बुद्धिमान व्यक्ति गुज़र रहा था ,वह रुका और उनसे पूछा "क्या बात है तुम सब आप में झगड़ क्यों रहे हो ?"
हम यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि आखिर हाथी दीखता कैसा है " उन्होंने ने उत्तर दिया | और फिर बारी - बारी से उन्होंने अपनी बात उस व्यक्ति को समझाई |
![]() |
| Elephant |
बुद्धिमान व्यक्ति ने सभी की बात शांति से सुनी और बोला " तुम सब अपनी - अपनी जगह सही हो ,तुम्हारे वर्णन में अंतर् इसलिए है क्योंकि तुम सबने हाथी के अलग - अलग भाग छुए हैं ,पर देखा जाए तो तुम लोगो ने जो कुछ भी बताया वो सभी बाते हाथी के वर्णन के लिए सही बैठती हैं |
"अच्छा !! ऐसा है " सभी ने एक साथ उत्तर दिया ,उसके बाद कोई विवाद नहीं हुआ ,और सभी खुश हो गए कि वो सभी सच कह रहे थे |
दोस्तों ,कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी बात को लेकर अड़ जाते हैं कि हम अपनी बात को लेकर अड़ जाते हैं कि हम ही सही हैं और बाकी सब गलत है ,लेकिन यह संभव है कि हमें सिक्के का एक ही पहलु दिख रहा हो और उसके आलावा भी कुछ ऐसे तथ्य हों जो सही हों , इसलिए हमें अपनी बात तो रखनी चाहिए पर दूसरों की बात भी सब्र से सुननी चाहिए ,और कभी भी बेकार की बहस में नहीं पड़ना चाहिए | वेदों में भी कहा गया है कि एक सत्य को कई तरीके से बताया जा सकता है | तो , जब अगली बार आप ऐसी किसी बहस में पड़ें तो याद कर लीजियेगा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके हाथ में सिर्फ पूँछ है ,और बाकी हिस्से किसी और के पास हैं |
Inspirational Story,Hathi Aur Chah Andhe Waykti,Motivational Story,Success Tips To You
लोभी सदा दुःखी | Inspirational Story | Success Tips To You
पछतावा | Inspirational Story | Success Tips To You
ज़िन्दगी के पत्थर ,कंकड़ और रेत - Inspirational Story
एक बाल्टी दूध ,Inspirational Story
मुट्ठी भर मेंढक , Inspirational Story
Success Tips Part - 5 | Success Tips To You
Success Tips Part - 5 | Success Tips To You
* लोगों को Genuinely Like करिए :-
जब हम किसी से मिलते हैं तो मन में उस person की एक image बना लेते हैं ये image positive , negative या neutral हो सकती है ,पर अगर हम अपनी personality improve करना चाहते हैं तो हमें इस image को intentionally positive बनाना होगा ,हमें अपने mind को train करना होगा कि वो लोगों में अच्छाई खोजे बुराई नहीं। ये करना इतना मुश्किल नहीं है ,अगर आप mind को अच्छाई खोजने के लिए निर्देश देंगे तो वो खोज निकलेगा |
![]() |
| Success Tips |
हमें लोगों के साथ patient होना चाहिए ,उनकी किसी कमी या shortcoming से irritate होने की बजाये खुद को उनकी जगह रख कर देखना चाहिए। क्या पता अगर हम भी उन्ही जैसे circumstances में पले - बढ़े होते तो उन जैसे ही होते। इसलिए differences को सेलिब्रेट करिए उनसे irritate मत होइये . friends ,हमारे चारो - तरफ फैली negativity हमें बहुत प्रभावित करती है ,हम रोज चोरी ,धोखा - धडी ,fraud की खबरें सुनते हैं और शायद इसी वजह से आदमी का आदमी पर से विश्वास उठता जा रहा हैं |
* मुस्कुराहट के साथ मिलिए :-
जब आप अपने best friend से मिलते हैं तो क्या होता है ? आप एक दूसरे को देखकर smile करते हैं , मुस्कुराना जाहिर करता है कि आप सामने वाले को पसंद करते हैं। यही बात हर तरह की relations में लागू होती हैं : इसलिए आप जब भी किसी से मिलें ( of course कुछ exceptions हैं ) तो चेहरे पर एक genuine smile लाइए ,इससे लोग आपको पसंद करेंगे ,आपसे मिलकर खुश होंगे। आपकी मुस्कुराहट के जवाब में मुस्कुराहट न मिले ऐसा कम ही होगा ,और होता भी है तो let it be आपको अपना part अच्छे से play करना हैं |
ये सुनने में काफी आसान लग रहा होगा ,करना ही क्या है , बस हल्का सा smile ही तो करना है ,बहुत से लोग naturally ऐसा करते भी हैं ; पर बहुत से लोग इस छोटी सी बात पर गौर नहीं करते , और अगर आप भी नहीं करते तो इसे अपनी practice में लाइए . एक मुस्कुराता चेहरा एक flat या stern face से कहीं अधिक आकर्षक होता है , और आपकी personality को attractive बनाने में बहुत मददगार होता है | मुस्कुराने से एक और फायदा भी है , as per some research , जब हम अन्दर से खुश होते हैं तो हमारे एक्सटर्नल expressions उसी हिसाब से change हो जाते हैं |
हमें देखकर ही लोग समझ जाते हैं कि हम खुश हैं : और ठीक इसका उल्टा भी सही है , यानि जब हम अपने बाहरी expressions खुशनुमा बना लेते हैं तो उसका असर हमारे internal mood पर भी पड़ता है और वो अच्छा हो जाता है. so , dont ' t forget to carry a sweet smile wherever you go .
Success Tips,All Success Tips,Success Tips To You
सक्सेस टिप्स , Success Tips - Success Tips To You
Success Tips Part-2, सक्सेस टिप्स पार्ट -2
सक्सेस टिप्स , Success Tips Part-3
सक्सेस टिप्स पार्ट 4 - Success Tips To You
सफल लोगों की 12 अच्छी आदतें, 12 Good Habits Of Successful People - Success Tips To You
Success Tips Part - 5 | Success Tips To You
मैं ये नहीं कहता की आप आँख मूँद कर लोगों पर trust करिए ,पर ये जरूर कहूँगा कि आँख मूँद कर लोगों पर distrust मत करिए . ज्यादातर लोग अच्छे होते हैं ; कम से कम उनके साथ तो होते ही हैं जो उनके साथ अच्छा होता है ,आप लोगों के साथ अच्छा बनिए ,उन्हें like करिए और बदले में वे भी आपके साथ ऐसा ही करेंगे | ralph waldo emerson ने कहा भी है ,मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ वह किसी ना किसी रूप में मुझसे बेहतर है. तो जब हर कोई हमसे बेहतर है तो उसे like तो किया ही जा सकता हैं |Success Tips Part - 5 | Success Tips To You
* मुस्कुराहट के साथ मिलिए :-
जब आप अपने best friend से मिलते हैं तो क्या होता है ? आप एक दूसरे को देखकर smile करते हैं , मुस्कुराना जाहिर करता है कि आप सामने वाले को पसंद करते हैं। यही बात हर तरह की relations में लागू होती हैं : इसलिए आप जब भी किसी से मिलें ( of course कुछ exceptions हैं ) तो चेहरे पर एक genuine smile लाइए ,इससे लोग आपको पसंद करेंगे ,आपसे मिलकर खुश होंगे। आपकी मुस्कुराहट के जवाब में मुस्कुराहट न मिले ऐसा कम ही होगा ,और होता भी है तो let it be आपको अपना part अच्छे से play करना हैं |
![]() |
| Success Tips |
ये सुनने में काफी आसान लग रहा होगा ,करना ही क्या है , बस हल्का सा smile ही तो करना है ,बहुत से लोग naturally ऐसा करते भी हैं ; पर बहुत से लोग इस छोटी सी बात पर गौर नहीं करते , और अगर आप भी नहीं करते तो इसे अपनी practice में लाइए . एक मुस्कुराता चेहरा एक flat या stern face से कहीं अधिक आकर्षक होता है , और आपकी personality को attractive बनाने में बहुत मददगार होता है | मुस्कुराने से एक और फायदा भी है , as per some research , जब हम अन्दर से खुश होते हैं तो हमारे एक्सटर्नल expressions उसी हिसाब से change हो जाते हैं |
हमें देखकर ही लोग समझ जाते हैं कि हम खुश हैं : और ठीक इसका उल्टा भी सही है , यानि जब हम अपने बाहरी expressions खुशनुमा बना लेते हैं तो उसका असर हमारे internal mood पर भी पड़ता है और वो अच्छा हो जाता है. so , dont ' t forget to carry a sweet smile wherever you go .
Success Tips,All Success Tips,Success Tips To You
सक्सेस टिप्स , Success Tips - Success Tips To You
Success Tips Part-2, सक्सेस टिप्स पार्ट -2
सक्सेस टिप्स , Success Tips Part-3
सक्सेस टिप्स पार्ट 4 - Success Tips To You
सफल लोगों की 12 अच्छी आदतें, 12 Good Habits Of Successful People - Success Tips To You
शिष्टाचार ( मैनर्स ) Part 1 | Personality Development | Success Tips To You
शिष्टाचार ( मैनर्स ) Part 1 | Personality Development | Success Tips To You
ऐसी बुरी आदतें जिन्हें हम हर दिन दोहराते हैं
* आज हम ऐसी बुरी आदतों के बारे में बात करेंगे ,जिनमें से ज्यादातर बुरी आद्तों को हम लगभग हर दिन दोहराते हैं , और ये आदतें हमें लगातार नुकसान पहुंचाती है ,इन आदतों को सुधाकर हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं
![]() |
| Personality Development |
समय बर्बाद करना -
ज्यादातर लोग अपने समय को लेकर सतर्क नहीं रहते हैं और इस कारण वे हर दिन गैर जरूरी कामों में अपने कई घंटे बर्बाद कर देते हैं ,और यह बुरी आदत ढेरों लोगों में पाई जाती है |
शिष्टाचार ( मैनर्स ) Part 1 | Personality Development | Success Tips To You
हेल्थ के लिए समय नहीं निकालना -
हमलोग स्वस्थ्य तो रहना चाहते हैं ,लेकिन स्वास्थ्य के लिए समय नहीं निकालते हैं ,अगर आप स्वास्थ्य के लिए समय निकालेंगे ,तो आने वाले समय में कई परेशानियों से बचेंगे |
इंटरनेट -
इंटरनेट हमारे जीवन को सरल बनाने के लिए है ,लेकिन कुछ लोग इंटरनेट का उपयोग अपना समय बर्बाद करने के लिए करते हैं ,हमें इंटरनेट का उपयोग जरूर करना चाहिए लेकिन यह भी ध्यान देना चाहिए कि इसका हमारे जीवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े |
दूसरों की जिंदगी में बेवजह दखल देना -
बहुत सारे लोगों की बुरी आदत होती है कि वे Directly या Indirectly दूसरों की जिंदगी में दखल देते रहते हैं ,यह आदत न तो आपके लिए अच्छी है और न सामने वाले व्यक्ति के लिए |
शिष्टाचार ( मैनर्स ) Part 1 | Personality Development | Success Tips To You
अपनी बुराइयाँ दूर न करना -
ज्यादातर लोग अपनी बुराई देखने की कोशिश ही नहीं करते हैं और बहुत कम लोग अपनी बुराई दूर करने की कोशिश करते हैं ,याद रखिए आप अपनी बुराइयों को दूर किए बिना अपनी जिंदगी को बेहतर नहीं बना सकते हैं |
खुद को बेहतर बनाने के लिए कोशिश न करना -
हम में से ज्यादातर लोगों की समस्या यह है कि हम अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के ख्वाब तो देखते हैं लेकिन अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं करते हैं |
![]() |
| Personality Development |
अपने से कमजोर पर ताकत दिखाना -
लगभग हर इंसान की यह कमजोरी होती है कि वह अपने मन की भड़ास अपने से कमजोर व्यक्ति पर निकलता है |
सोचना बहुत ज्यादा पर करना कुछ भी नहीं -
बहुत सारे लोग बहुत सारी चीजें सोचते हैं लेकिन करते कुछ नहीं इसी कारण से वो अपने जीवन में कोई खास उपलब्धि नहीं प्राप्त कर पाते हैं |
Personality Development,Personality,Success Tips,Success Tips To You
कैसे पाएं Negative Thoughts से छुटकारा ? | Success Tips To You
कैसे पाएं Negative Thoughts से छुटकारा ? - Success Tips To You
suppose करिए कि आपकी बार - बार एक ही negative thought को सोचने की बुरी आदत है और suppose करिए कि असल दुनिया में उस सोच की कोई अभिव्यक्ति नहीं है वो बस एक नकारात्मक सोच है ,जैसे " मैं बहुत depressed हूँ " या " मुझे अपनी नौकरी से नफरत है " या " मैं ये नहीं कर सकता " या " मुझे अपने मोटापे से नफरत है " आप किसी बुरी आदत से कैसे छुटकारा पायेंगे जब वो पूरी तरह से आपके दिमाग में हो ?
![]() |
| Negative Thoughts |
असल में negative thought pattern को बदलने के बहुत सारे तरीके हैं , Basic idea ये है कि पुराने thought pattern को नए से replace कर दिया जाएं ,मानसिक रूप से नकारात्मक सोच का विरोध करना उल्टा पड़ सकता है - आप इसे और मजबूत करते जायेंगे और स्थिति बदतर हो जाएगी आप जितना अपने neurons को उसी दिशा में fire करेंगे ,आपकी नकारात्मक सोच उतनी ही शश्क्त होती जाएगी |
Negative Thought Pattern का विरोध करने का प्रयास करने की बजाए आप इसकी दिशा बदल दीजिये , इसे आप एक mental kung fu की तरह से समझिये , नकारात्मक सोच की ऊर्जा को लीजिये और उसे सकारात्मक सोच की तरफ मोड़ दीजिये , थोड़ी सी mental conditioning के साथ जब भी आपके दिमाग में negative thought आएगी ,आपका दिमाग खुद बखुद positive thought की तरफ divert हो जाएगा , ये pavlov's dogs की तरह है जो घंटी बजने पर लार टपकाना सीख जाते हैं |
ये ऐसे काम करता है :
मान लीजिए आपकी negative thought एक subvocalization है , मतलब आपको अन्दर से एक आवाज़ सुनाई देती है जिसे आप बदलना चाहते हैं , जैसे कि , " मैं idiot हूँ " अगर आपकी negative thought एक आवाज़ होने की बजाए एक mental image ( कोई चित्र जो दिमाग में आता हो ) या kinesthetic ( कोई अन्दर होने वाला एहसास ) हो तो भी आप इस process को use कर सकते हैं , कई मामलों में आपका विचार इन तीनों का combination भी हो सकता है |
Step 1 : अपनी negative thought को एक mental image में बदल लें :
उस आवाज़ को सुनिए और दिमाग में उसकी एक तस्वीर बना लीजिये , For Example , यदि आपकी सोच है कि , "मैं idiot हूँ " , तो कल्पना कीजिये कि आप मूर्खतापूर्ण कपड़े पहने और जोकरों वाली टोपी लगाकर इधर उधर कूद रहे हैं, आपके चारो तरफ लोग खड़े हैं जो आपकी तरफ ऊँगली दिखा रहे हैं और आप चिल्ला रहे हैं ,"मैं idiot हूँ " आप इस scene को जितना बढ़ा चढ़ा कर देखेंगे उतना बेहतर है | इस scene को बार - बार तब तक practice करते रहिये जब तक महज वो negative line सोचने भर से आपके दिमाग में आपकी कल्पना की हुई negative mental image ना आने लगे |
यदि आपको उस विचार का चित्रण करने में दिक्कत हो तो आप उसे एक आवाज का भी रूप दे सकते हैं अपनी negative thought को एक आवाज़ में बदल लें ,जैसे कि कोई धुन जिसे आप गुनगुनाते हों इस प्रोसेस को follow करने में को चाहे एक sound की कल्पना करें या किसी चित्र की ,दोनों ही तरह से ये काम करेगा ,वैसे मैं किसी चित्र के बारे में कल्पना करना prefer करता हूँ |
Step 2 : उस Negative thought को replace करने के लिए कोई powerful positive thought चुनें :
अब decide करिए की negative thought को replace करने के लिए आप कौन सी positive thought चुनेंगे ,जैसे कि यदि आप ये सोचते रहते हैं कि , "मैं idiot हूँ ," तो शायद आप उसे ," मैं brilliant हूँ " से replace करना चाहेंगे ,कोई ऐसी सोच चुनिए जो आपको कुछ इस तरह से शश्क्त बनाए कि आप उस negative thought के असर को कमजोर बना पाए |
Step 3 : अब अपनी positive thought को एक mental image में बदल लें :
एक बार फिर से Step 1 की तरह ही अपनी positive thought के लिए एक mental image बना लें जैसे कि उदाहरण में ली गयी सोच " मैं brilliant हूँ " के लिए आप खुद को Superman की तरह दोनों हाथ कमर पर रख कर खड़ा हुआ होने की कल्पना कर सकते हैं और आप सोच सकते हैं कि ठीक आपके सर के ऊपर एक bulb जल रहा है ,bulb बहुत तेज़ रौशनी के साथ जगमगा रहा है ,और आप जोर से चीख रहे हैं ," मैं brilliant हूँ " इसकी practice तब तक करते रहिये जब तक महज वो positive line सोचने भर से आपके दिमाग में आपकी कल्पना की हुई positive mental image ना आने लगे |
कैसे पाएं Negative Thoughts से छुटकारा ? - Success Tips To You
यहाँ एक तरीका है जो मैं अपने negative thought patterns को break करने के लिए use करता हूँ ये basically एक memory tech nique जिसे chaining कहते हैं से मिला जुला कर बना है ये तरीका मेरे लिए बहुत सही काम करता हैं |Negative Thought Pattern का विरोध करने का प्रयास करने की बजाए आप इसकी दिशा बदल दीजिये , इसे आप एक mental kung fu की तरह से समझिये , नकारात्मक सोच की ऊर्जा को लीजिये और उसे सकारात्मक सोच की तरफ मोड़ दीजिये , थोड़ी सी mental conditioning के साथ जब भी आपके दिमाग में negative thought आएगी ,आपका दिमाग खुद बखुद positive thought की तरफ divert हो जाएगा , ये pavlov's dogs की तरह है जो घंटी बजने पर लार टपकाना सीख जाते हैं |
कैसे पाएं Negative Thoughts से छुटकारा ? - Success Tips To You
ये ऐसे काम करता है :
मान लीजिए आपकी negative thought एक subvocalization है , मतलब आपको अन्दर से एक आवाज़ सुनाई देती है जिसे आप बदलना चाहते हैं , जैसे कि , " मैं idiot हूँ " अगर आपकी negative thought एक आवाज़ होने की बजाए एक mental image ( कोई चित्र जो दिमाग में आता हो ) या kinesthetic ( कोई अन्दर होने वाला एहसास ) हो तो भी आप इस process को use कर सकते हैं , कई मामलों में आपका विचार इन तीनों का combination भी हो सकता है |
Step 1 : अपनी negative thought को एक mental image में बदल लें :
उस आवाज़ को सुनिए और दिमाग में उसकी एक तस्वीर बना लीजिये , For Example , यदि आपकी सोच है कि , "मैं idiot हूँ " , तो कल्पना कीजिये कि आप मूर्खतापूर्ण कपड़े पहने और जोकरों वाली टोपी लगाकर इधर उधर कूद रहे हैं, आपके चारो तरफ लोग खड़े हैं जो आपकी तरफ ऊँगली दिखा रहे हैं और आप चिल्ला रहे हैं ,"मैं idiot हूँ " आप इस scene को जितना बढ़ा चढ़ा कर देखेंगे उतना बेहतर है | इस scene को बार - बार तब तक practice करते रहिये जब तक महज वो negative line सोचने भर से आपके दिमाग में आपकी कल्पना की हुई negative mental image ना आने लगे |
यदि आपको उस विचार का चित्रण करने में दिक्कत हो तो आप उसे एक आवाज का भी रूप दे सकते हैं अपनी negative thought को एक आवाज़ में बदल लें ,जैसे कि कोई धुन जिसे आप गुनगुनाते हों इस प्रोसेस को follow करने में को चाहे एक sound की कल्पना करें या किसी चित्र की ,दोनों ही तरह से ये काम करेगा ,वैसे मैं किसी चित्र के बारे में कल्पना करना prefer करता हूँ |
Step 2 : उस Negative thought को replace करने के लिए कोई powerful positive thought चुनें :
अब decide करिए की negative thought को replace करने के लिए आप कौन सी positive thought चुनेंगे ,जैसे कि यदि आप ये सोचते रहते हैं कि , "मैं idiot हूँ ," तो शायद आप उसे ," मैं brilliant हूँ " से replace करना चाहेंगे ,कोई ऐसी सोच चुनिए जो आपको कुछ इस तरह से शश्क्त बनाए कि आप उस negative thought के असर को कमजोर बना पाए |
Step 3 : अब अपनी positive thought को एक mental image में बदल लें :
एक बार फिर से Step 1 की तरह ही अपनी positive thought के लिए एक mental image बना लें जैसे कि उदाहरण में ली गयी सोच " मैं brilliant हूँ " के लिए आप खुद को Superman की तरह दोनों हाथ कमर पर रख कर खड़ा हुआ होने की कल्पना कर सकते हैं और आप सोच सकते हैं कि ठीक आपके सर के ऊपर एक bulb जल रहा है ,bulb बहुत तेज़ रौशनी के साथ जगमगा रहा है ,और आप जोर से चीख रहे हैं ," मैं brilliant हूँ " इसकी practice तब तक करते रहिये जब तक महज वो positive line सोचने भर से आपके दिमाग में आपकी कल्पना की हुई positive mental image ना आने लगे |
![]() |
| Negative Thoughts |
Step - 4 : अब दोनों mental Images को एक साथ जोड़ दीजिये :
अपने Step 1 और Step 3 में जो mental image सोची है ,दोनों को अपने दिमाग में चिपका दीजिये ये trick chaining नामक memory technique में प्रयोग होती हैं ,इसमें आप पहले चित्र को दुसरे में परिवर्तित कर देते हैं मेरा सुझाव है कि आप इस एक animated movie की तरह करिए ,इसमें आपको पहला ( negative picture ) और आखिरी ( positive picture ) scene का अंदाजा है ,बस आपको बीच में एक छोटा सा एनीमेशन भरना है |
For example पहले scene में आपके idiot version पर कोई एक light bulb फेकता है और आप उस बल्ब को कैच कर लेते हैं और आपके पकड़ते ही वो बल्ब बड़ा होने लगता है और उससे इतनी तेज रौशनी निकलती है कि आपको घेरे हुए लोग चौंधिया जाते हैं तब आप अपने मूर्खतापूर्ण कपड़ों को फाड कर फेंक देते हैं और चमचमाते सफेद लिबास में प्रकट होते हैं ,आप Superman की तरह पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े होकर जोर से चिल्लाते हैं ,"मैं brilliant हूँ !" और फिर वो लोग अपने घुटनों के बल बैठ जाते हैं और आपकी पूजा करने लगते हैं ,एक बार फिर ,आप इसे जितना बढ़ा - चढ़ा कर सोचेंगे उतना अच्छा होगा ,बढ़ा - चढ़ा कर सोचना आपको scene को याद रखने में मदद करेगा क्योंकि हमारा दिमाग unusual चीजों को याद रखने के लिए designed होता हैं |
एक बार जब आप पूरा scene complete कर लें तो फिर बाद - बाद इसे अपने दिमाग में दोहरायें ताकि speed आ जाये ,इस scene को शुरू से अंत तक तब तक imagine करते रहिये जब तक कि आप पूरा का पूरा scene 2 मिनट में complete नहीं कर लेते, ideally 1 मिनट में ये बिजली की तेज़ी से होना चाहिए |
Positive Quotes - Success Tips To You
जैसा सोचोगे , वैसा बोलोगे - Success Tips To You
आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके, Aatmavishvass Badhaane Ke Tareeke
सकारात्मक सोच की शक्ति ,Power Of Positive Thinking,Part-2
सकारात्मक सोच की शक्ति, The Power Of Positive Thinking
अपने Step 1 और Step 3 में जो mental image सोची है ,दोनों को अपने दिमाग में चिपका दीजिये ये trick chaining नामक memory technique में प्रयोग होती हैं ,इसमें आप पहले चित्र को दुसरे में परिवर्तित कर देते हैं मेरा सुझाव है कि आप इस एक animated movie की तरह करिए ,इसमें आपको पहला ( negative picture ) और आखिरी ( positive picture ) scene का अंदाजा है ,बस आपको बीच में एक छोटा सा एनीमेशन भरना है |
For example पहले scene में आपके idiot version पर कोई एक light bulb फेकता है और आप उस बल्ब को कैच कर लेते हैं और आपके पकड़ते ही वो बल्ब बड़ा होने लगता है और उससे इतनी तेज रौशनी निकलती है कि आपको घेरे हुए लोग चौंधिया जाते हैं तब आप अपने मूर्खतापूर्ण कपड़ों को फाड कर फेंक देते हैं और चमचमाते सफेद लिबास में प्रकट होते हैं ,आप Superman की तरह पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े होकर जोर से चिल्लाते हैं ,"मैं brilliant हूँ !" और फिर वो लोग अपने घुटनों के बल बैठ जाते हैं और आपकी पूजा करने लगते हैं ,एक बार फिर ,आप इसे जितना बढ़ा - चढ़ा कर सोचेंगे उतना अच्छा होगा ,बढ़ा - चढ़ा कर सोचना आपको scene को याद रखने में मदद करेगा क्योंकि हमारा दिमाग unusual चीजों को याद रखने के लिए designed होता हैं |
एक बार जब आप पूरा scene complete कर लें तो फिर बाद - बाद इसे अपने दिमाग में दोहरायें ताकि speed आ जाये ,इस scene को शुरू से अंत तक तब तक imagine करते रहिये जब तक कि आप पूरा का पूरा scene 2 मिनट में complete नहीं कर लेते, ideally 1 मिनट में ये बिजली की तेज़ी से होना चाहिए |
Positive Quotes - Success Tips To You
जैसा सोचोगे , वैसा बोलोगे - Success Tips To You
आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके, Aatmavishvass Badhaane Ke Tareeke
सकारात्मक सोच की शक्ति ,Power Of Positive Thinking,Part-2
सकारात्मक सोच की शक्ति, The Power Of Positive Thinking
लोभी सदा दुःखी | Inspirational Story | Success Tips To You
लोभी सदा दुःखी | Inspirational Story | Success Tips To You
बहुत पुरानी बात है | राजा विक्रम सिंह के राज्य में प्रजा बढ़ी खुशहाल थी | प्रजा का हाल जानने के लिए खुद राजा विक्रम वेश बदलकर अपने मंत्री के साथ निकला करते थे | एक बार राजा शाम के समय वेश बदलकर बाजार की तरफ निकल गए | उन्होंने दुकान में व्यक्ति को उदास बैठे देखा तो उससे पूछा , भाई ,उदास क्यों बैठे हो ? दुकानदार राजा को पहचान नहीं पाया |
वह बोला , भाई , मैंने सर्दियों में बेचने के लिए 700 दुशाले खरीदे थे | लेकिन इस बार सर्दियां पड़ी ही नहीं तो मेरे दुशाले कौन खरीदता ? मैंने अपना बहुत सा पैसा इन दुशालों पर लगा दिया | यदि ये नहीं बिके तो मेरा क्या होगा ? मुझे यह चिंता सताए जा रही है | राजा को यह सुन बड़ा दुःख हुआ | दूसरे दिन उन्होंने अपने दरबार में घोषणा करवा दी , सभी सभासदों को आज से तीसरे दिन नया दुशाला पहनकर आना है | जो नहीं पहनकर आएगा उसे हज़ार अशर्फियों का दंड दिया जाएगा |
दुकानदार बोला बात दरअसल यह है कि यदि मैं शुरू से ही आठ सौ में दुशाला बेचता तो बहुत धनवान होता | अब मुझे अफ़सोस हो रहा है | राजा ने मंत्री को देखा और वहां से चल दिए | रास्ते में मंत्री बोला महाराज बात किसी की आवश्यकता की हो तो उसे पूरा किया जा सकता है | परंतु जब लोभ मन में हो तो उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती | यह आदमी हमेशा ही उदास और दुखी रहेगा | राजा ने मुस्कुराकर कहा मंत्री जी आप सही कह रहे हो | दोनों बात करते हुए आगे निकल गए |
इस कहानी से हमें भी सीख लेनी चाहिए की संतोष ही सुखी और खुश रहने का राज हैं |
Motivational Story | Inspirational Story | Success Tips To You
पछतावा | Inspirational Story | Success Tips To You
ज़िन्दगी के पत्थर ,कंकड़ और रेत - Inspirational Story
एक बाल्टी दूध ,Inspirational Story
मुट्ठी भर मेंढक , Inspirational Story
इंसानी जजबे की सच्ची कहानी - Success Tips To You
![]() |
| Inspirational Story |
वह बोला , भाई , मैंने सर्दियों में बेचने के लिए 700 दुशाले खरीदे थे | लेकिन इस बार सर्दियां पड़ी ही नहीं तो मेरे दुशाले कौन खरीदता ? मैंने अपना बहुत सा पैसा इन दुशालों पर लगा दिया | यदि ये नहीं बिके तो मेरा क्या होगा ? मुझे यह चिंता सताए जा रही है | राजा को यह सुन बड़ा दुःख हुआ | दूसरे दिन उन्होंने अपने दरबार में घोषणा करवा दी , सभी सभासदों को आज से तीसरे दिन नया दुशाला पहनकर आना है | जो नहीं पहनकर आएगा उसे हज़ार अशर्फियों का दंड दिया जाएगा |
लोभी सदा दुःखी | Inspirational Story | Success Tips To You
सभी सभासद एक - एक कर उस दुकान पर दुशाले खरीदने पहुंचने लगे | शुरू में दुकानदार ने दुशालों की किमत 100 अशर्फी रखी | जब ज्यादा दुशाले बिकने लगे तो वह दो सौ तीन सौ.......बढ़ाता गया | दुकानदार के सभी दुशाले बिक गए थे | एक दुशाला उसने अपने लिए रख लिया था | अंतिम दिन मंत्री पहुंचे तो दुकानदार ने एक बचा हुआ दुशाला भी आठ सौ अशर्फियों में बेच दिया |लोभी सदा दुःखी | Inspirational Story | Success Tips To You
इसके बाद राजा ने सोचा कि अब तो दुकानदार खुश होगा | वह वेश बदलकर फिर बाजार गए तो देखा कि दुकानदर फिर उदास बैठा है | राजा ने पूछा ,मित्र , लगता है सारे दुशाले बिक गए | अब तुम्हें क्या परेशानी है ? दुकानदार बोला , मित्र अचानक ही इन दो दिनों में मेरे सभी दुशाले बिक गए | यहां तक कि मेरा आखिरी दुशाला आठ सौ अशर्फियों में बिका | दुकानदार की बात के बीच में ही राजा उत्सुकता से बोले , पर फिर क्या हुआ ? तुम्हें तो खुश होना चाहिए |![]() |
| Inspirational Story |
दुकानदार बोला बात दरअसल यह है कि यदि मैं शुरू से ही आठ सौ में दुशाला बेचता तो बहुत धनवान होता | अब मुझे अफ़सोस हो रहा है | राजा ने मंत्री को देखा और वहां से चल दिए | रास्ते में मंत्री बोला महाराज बात किसी की आवश्यकता की हो तो उसे पूरा किया जा सकता है | परंतु जब लोभ मन में हो तो उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती | यह आदमी हमेशा ही उदास और दुखी रहेगा | राजा ने मुस्कुराकर कहा मंत्री जी आप सही कह रहे हो | दोनों बात करते हुए आगे निकल गए |
इस कहानी से हमें भी सीख लेनी चाहिए की संतोष ही सुखी और खुश रहने का राज हैं |
Motivational Story | Inspirational Story | Success Tips To You
पछतावा | Inspirational Story | Success Tips To You
ज़िन्दगी के पत्थर ,कंकड़ और रेत - Inspirational Story
एक बाल्टी दूध ,Inspirational Story
मुट्ठी भर मेंढक , Inspirational Story
इंसानी जजबे की सच्ची कहानी - Success Tips To You
खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ कथन - Success Tips To You
खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ कथन - Success Tips To You
* व्यक्ति को भूत के बारे में
पछतावा और भविष्य को लेकर
चिंतित नहीं होना चाहिए | उसे
इन बातों का त्याग करके
वर्तमान में जीना चाहिए | विवेकमान
व्यक्ति वर्तमान में जीता है |
![]() |
| Success Tips |
* यह एक कड़वी सच्चाई है
कि प्रत्येक मित्रता के पीछे
स्वार्थ छुपा होता है | ज्ञान
सबसे उत्तम मित्र है | शिक्षित
व्यक्ति को प्रत्येक जगह
सम्मान मिलता है | ज्ञान ही
एक ऐसा शस्त्र है जो
सुंदरता और यौवन को
पराजित कर देता है |
खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ कथन - Success Tips To You
* जिस देश के लोग भूख से
मर रहे होते हैं , वहां पर
हवन में घी और अनाज को
जलाना देशद्रोह की भांति है | \
ऐसे लोग मंत्रों के शुद्ध
भाव और पूजा के उदेश्य
को अपवित्र करते हैं | सर्वप्रथम
भूखों को भोजन करवाना चाहिए ,
जिससे हवन करने से
अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है |
* गुस्सा मौत को ,लालच दुःख
को आमंत्रण देता है | ज्ञान
दूध देने वाली गाय की
तरह है जो प्रत्येक जगह
व्यक्ति की मदद करता है |
संतुष्ट व्यक्ति कहीं भी प्रत्येक
स्थिति में जीवन यापन कर
सकता है |
खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ कथन - Success Tips To You
* कुत्ते के लिए उसकी दुम
गर्व का सूचक नहीं होती |
कुत्ते की पूंछ मक्खी ,मच्छरों
को उड़ाने के काम आती है |
उसी प्रकार कम ज्ञान वाले
व्यक्ति की बुद्धि बेकार होती है
इसलिए उसे अधिक से अधिक
सीखने का प्रयास करते रहना
चाहिए |
![]() |
| Success Tips |
* धन ही एकमात्र ऐसी वस्तु है
जिसके माध्यम से दुनिया को
चलाया जाता है | जिस
व्यक्ति के पास पैसा होता है ,
सारे सगे - संबंधी भी उनके
ही होते हैं | मुर्ख लोगों के धनी
होने के कारण उन्हें बुद्धिमान ,
विद्वान और योग्य माना
जाता है |
* व्यक्ति को हद से ज्यादा
सीधा साधा नहीं होना चाहिए ,
क्योंकि जंगल में सीधे वृक्षों
को ही पहले काटा जाता है |
Success Tips | Success Tips To You | All Success Tips To You
Subscribe to:
Comments
(
Atom
)




















