जैसा सोचोगे , वैसा बोलोगे - Success Tips To You

No comments

जैसा सोचोगे , वैसा बोलोगे - Success Tips To You 

सकारात्मक सोच हमको ऊर्जा प्रदान करती है और हमारी गुप्त क्षमताओं को उजागर करती हैं | यह विचारधारा अवसरों के संबंध में चेतना में वृद्धि करती है | अच्छी सोच हमारे जीवन के अंधकारमय आयामों को प्रकाशमय करती है और हमारे अस्तित्व में गुप्त आयामों को स्पष्ट करती हैं | 

Jaisa Sochoge Waisa Bologe - Success Tips To You In Hindi
Possitive Thinking 
अच्छी सोच रखने वाला व्यक्ति घटनाओं की आशाजनक व्याख्या करता है और उसकी अच्छाइयों का पता लगाता है और रचनात्मक समाधान के मार्ग को पा लेता है जिसे गलत सोच रखने वाला समझ भी नहीं पाता | सकारात्मक सोच जीवन में आशा और उत्साह में वृद्धि का कारण बनती है,ऐसी आशा जिसके बिना जीवन लगभग असंभव हो जाता है |

जैसा सोचोगे , वैसा बोलोगे - Success Tips To You 


एक अच्छी जिंदगी के लिए एक अच्छी सोच का होने बेहद जरूरी है और आपकी प्रबल सोच हकीकत बनने का कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेती है | "सपने देखने का अधिकर भी उन्ही को है जो उसे पूरा करने का साहस भी रखते है" | किसी ने सच्च कहा है कि "हम अपनी सोच के आधार पर जो चाहे वो बन सकते है" | कहते है कि "अगर दिल से चाहो तो भगवान को पाया  जा सकता है" | 

इसी तरह से "अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है" , यहाँ भी भाव उसी सोच और उसे क्रियान्वित करने का है | आप जितना बड़ा सोचते हो उसे हकीकत में बदलने के लिए आपको बलिदान भी उतना ही बड़ा देना पड़ता है | आदमी वह नहीं है जो चेहरे से दिखता है ,आदमी वह है 
जो उसकी सोच से दिखता है | 

जैसा सोचोगे , वैसा बोलोगे - Success Tips To You 


अपनी इस सोच को मैं कुछ इस तरह विराम देना चाहता हूँ कि "हम खुद अपने भाग्य के रचयता है" जैसी होगी अपनी सोच और जिस ओर पग बढ़ाएंगे वैसा ही परिणाम हम पाएंगे और वैसे ही बन जायेंगे | मुझे लगता है "यदि हम सदा आलस्य ,अशांति ,असफलता ,शत्रुता ,कटुता ,हार ,चिंता ,दुःख ,द्वेष ,लालच ,जलन ,भूख ,गरीबी ,बीमारी ,लड़ाई ,झगड़ा इत्यादि के बारे में सोचेंगे तो हमारे सामने हमेशा यही आता रहेगा | 

Jaisa Sochoge Waisa Bologe - Success Tips To You In Hindi
Possitive Thinking 

किन्तु यदि हम हमेशा जीत, ख़ुशी ,सामंजस्य ,जाग्रति ,शांति ,अमीरी ,सफलता ,मित्रता ,शीतलता ,विश्वास ,प्रेम ,सद्भाव, दया आदि के बारे में सोचेंगे तो हमको जिंदगी में यही सब प्राप्त होगा " इसलिए जहाँ तक हो सके बड़ी सोच रखें , सकारात्मक और सुलझी हुई सोच रखें ,दूसरों से जल्दी ,अच्छा और कलात्मक सोचें और निर्णय लेने की क्षमता रखें ,सोच के पंखों को खुले आसमान की परवाज दें, व्यवहार कुशल सोच रखें ,माफ़ी देने की सोच रखें ,आशावादी सोच रखें जो आपस में क्रियान्वित हो सके | 

यदि आप ऐसी सोच के मालिक होंगे तो आपका जीवन निश्चित रूप से सफल होगा और आप आकाश की ऊँचाइयों पर विचरण करने में सफल होंगे एवं जीवन में गौरवान्ति महसूस करेंगे | सकारात्मक सोच पर भरोसा करते हुए दिनचर्या के कामों को सरलता से निपटाया जा सकता है और नया व स्पष्ट जीवन आपकी प्रतीक्षा में होगा और आपके सामने खुशियों का ठाठे मारता समुद्र होगा | आपकी सच्ची सकारात्मक सोच ही आपके की सफलता और असफलता का पर्याय है | जरा सोचें !!!









No comments :

Post a Comment