Success Tips Part - 5 | Success Tips To You
Success Tips Part - 5 | Success Tips To You
* लोगों को Genuinely Like करिए :-
जब हम किसी से मिलते हैं तो मन में उस person की एक image बना लेते हैं ये image positive , negative या neutral हो सकती है ,पर अगर हम अपनी personality improve करना चाहते हैं तो हमें इस image को intentionally positive बनाना होगा ,हमें अपने mind को train करना होगा कि वो लोगों में अच्छाई खोजे बुराई नहीं। ये करना इतना मुश्किल नहीं है ,अगर आप mind को अच्छाई खोजने के लिए निर्देश देंगे तो वो खोज निकलेगा |
![]() |
| Success Tips |
हमें लोगों के साथ patient होना चाहिए ,उनकी किसी कमी या shortcoming से irritate होने की बजाये खुद को उनकी जगह रख कर देखना चाहिए। क्या पता अगर हम भी उन्ही जैसे circumstances में पले - बढ़े होते तो उन जैसे ही होते। इसलिए differences को सेलिब्रेट करिए उनसे irritate मत होइये . friends ,हमारे चारो - तरफ फैली negativity हमें बहुत प्रभावित करती है ,हम रोज चोरी ,धोखा - धडी ,fraud की खबरें सुनते हैं और शायद इसी वजह से आदमी का आदमी पर से विश्वास उठता जा रहा हैं |
* मुस्कुराहट के साथ मिलिए :-
जब आप अपने best friend से मिलते हैं तो क्या होता है ? आप एक दूसरे को देखकर smile करते हैं , मुस्कुराना जाहिर करता है कि आप सामने वाले को पसंद करते हैं। यही बात हर तरह की relations में लागू होती हैं : इसलिए आप जब भी किसी से मिलें ( of course कुछ exceptions हैं ) तो चेहरे पर एक genuine smile लाइए ,इससे लोग आपको पसंद करेंगे ,आपसे मिलकर खुश होंगे। आपकी मुस्कुराहट के जवाब में मुस्कुराहट न मिले ऐसा कम ही होगा ,और होता भी है तो let it be आपको अपना part अच्छे से play करना हैं |
ये सुनने में काफी आसान लग रहा होगा ,करना ही क्या है , बस हल्का सा smile ही तो करना है ,बहुत से लोग naturally ऐसा करते भी हैं ; पर बहुत से लोग इस छोटी सी बात पर गौर नहीं करते , और अगर आप भी नहीं करते तो इसे अपनी practice में लाइए . एक मुस्कुराता चेहरा एक flat या stern face से कहीं अधिक आकर्षक होता है , और आपकी personality को attractive बनाने में बहुत मददगार होता है | मुस्कुराने से एक और फायदा भी है , as per some research , जब हम अन्दर से खुश होते हैं तो हमारे एक्सटर्नल expressions उसी हिसाब से change हो जाते हैं |
हमें देखकर ही लोग समझ जाते हैं कि हम खुश हैं : और ठीक इसका उल्टा भी सही है , यानि जब हम अपने बाहरी expressions खुशनुमा बना लेते हैं तो उसका असर हमारे internal mood पर भी पड़ता है और वो अच्छा हो जाता है. so , dont ' t forget to carry a sweet smile wherever you go .
Success Tips,All Success Tips,Success Tips To You
सक्सेस टिप्स , Success Tips - Success Tips To You
Success Tips Part-2, सक्सेस टिप्स पार्ट -2
सक्सेस टिप्स , Success Tips Part-3
सक्सेस टिप्स पार्ट 4 - Success Tips To You
सफल लोगों की 12 अच्छी आदतें, 12 Good Habits Of Successful People - Success Tips To You
Success Tips Part - 5 | Success Tips To You
मैं ये नहीं कहता की आप आँख मूँद कर लोगों पर trust करिए ,पर ये जरूर कहूँगा कि आँख मूँद कर लोगों पर distrust मत करिए . ज्यादातर लोग अच्छे होते हैं ; कम से कम उनके साथ तो होते ही हैं जो उनके साथ अच्छा होता है ,आप लोगों के साथ अच्छा बनिए ,उन्हें like करिए और बदले में वे भी आपके साथ ऐसा ही करेंगे | ralph waldo emerson ने कहा भी है ,मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ वह किसी ना किसी रूप में मुझसे बेहतर है. तो जब हर कोई हमसे बेहतर है तो उसे like तो किया ही जा सकता हैं |Success Tips Part - 5 | Success Tips To You
* मुस्कुराहट के साथ मिलिए :-
जब आप अपने best friend से मिलते हैं तो क्या होता है ? आप एक दूसरे को देखकर smile करते हैं , मुस्कुराना जाहिर करता है कि आप सामने वाले को पसंद करते हैं। यही बात हर तरह की relations में लागू होती हैं : इसलिए आप जब भी किसी से मिलें ( of course कुछ exceptions हैं ) तो चेहरे पर एक genuine smile लाइए ,इससे लोग आपको पसंद करेंगे ,आपसे मिलकर खुश होंगे। आपकी मुस्कुराहट के जवाब में मुस्कुराहट न मिले ऐसा कम ही होगा ,और होता भी है तो let it be आपको अपना part अच्छे से play करना हैं |
![]() |
| Success Tips |
ये सुनने में काफी आसान लग रहा होगा ,करना ही क्या है , बस हल्का सा smile ही तो करना है ,बहुत से लोग naturally ऐसा करते भी हैं ; पर बहुत से लोग इस छोटी सी बात पर गौर नहीं करते , और अगर आप भी नहीं करते तो इसे अपनी practice में लाइए . एक मुस्कुराता चेहरा एक flat या stern face से कहीं अधिक आकर्षक होता है , और आपकी personality को attractive बनाने में बहुत मददगार होता है | मुस्कुराने से एक और फायदा भी है , as per some research , जब हम अन्दर से खुश होते हैं तो हमारे एक्सटर्नल expressions उसी हिसाब से change हो जाते हैं |
हमें देखकर ही लोग समझ जाते हैं कि हम खुश हैं : और ठीक इसका उल्टा भी सही है , यानि जब हम अपने बाहरी expressions खुशनुमा बना लेते हैं तो उसका असर हमारे internal mood पर भी पड़ता है और वो अच्छा हो जाता है. so , dont ' t forget to carry a sweet smile wherever you go .
Success Tips,All Success Tips,Success Tips To You
सक्सेस टिप्स , Success Tips - Success Tips To You
Success Tips Part-2, सक्सेस टिप्स पार्ट -2
सक्सेस टिप्स , Success Tips Part-3
सक्सेस टिप्स पार्ट 4 - Success Tips To You
सफल लोगों की 12 अच्छी आदतें, 12 Good Habits Of Successful People - Success Tips To You
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


No comments :
Post a Comment