सक्सेस टिप्स पार्ट 4 - Success Tips To You
सक्सेस टिप्स पार्ट 4 - Success Tips To You
आलोचनाओं से दूर रहे और दूसरो का मजाक न उड़ाये
हमारी अनुभूति और उसके प्रकोप के दो तरह के प्रभाव होते है, यदि आप प्यार ,स्नेह , दया , करुणा, कल्याण के रूप में सकारात्मक विचारो को भेजते हो तो इससे आपके संबंध और भी मधुर और मजबूत बनेंगे ,इसके विपरीत जो लोग गुस्सा ,नफरत ,चिंता ,आलोचना ,गलतिया ढूंडना ,नकारात्मक सोचना और बुरे शब्दों का प्रयोग करते है |
![]() |
| Success Tips |
उनके संबंध खत्म होते हुए नजर आते है ,और इसी की चिंता में इंसान के जीवन से प्यार और ख़ुशी हमेशा के लिये चली जाती है ,दो इंसानों के संबंध में दोनों में एक - दूजे को समझने की ताकत होनी चाहिये ,ना की एक - दूजे में अहंकार और द्वेषभाव होना चाहिये |
सक्सेस टिप्स पार्ट 4 - Success Tips To You
क्या आप आसानी से दुखी होते हो और मुश्किल से खुश होते हो ?
मेरा ऐसा मानना है की अच्छी और बुरी आदतों को सिमित जगह तक ही रखना आपको गलत रास्तों पर ले जा सकता है ,लोगों में बुरी आदतों को जल्दी अपनाने की और उन्हें विकसित करने की आदत होती है जबकि अच्छी आदते बड़ी मुश्किल और लाख कोशिशों के बाद ही लगती है | और इसी वजह से हम एक - दुसरे से नाराज रहते है |
हमें हमारी आंतरिक भावना को सोच - समझकर ही बाहर लाना चाहिये ,आंतरिक भावना के बारे में विचार करते हुए हमें सकारात्मक भावनाओं को बाहर लाना चाहिये और नकारात्मक भावनाओ को नष्ट कर देना चाहिये ,इसके विपरीत ख़ुशी का अहसास ,प्यार ,आकर्षण ,ध्यान रखना ,दया और करुणा ये सब हमें अपने स्वभाव में ही दिखाई देता है |
हमारा स्वभाव ही हमारे गुणों को दर्शाता है और हमारे स्वभाव पर ही हमारा खुश रहना निर्भर करता है ,रिश्तो में आयी खटास को दूर करने का सबसे आसान उपाय अपने स्वभाव को नम्र बनाना और परिस्थिति चाहे आपके अनुकूल हो या विपरीत हमेशा मुस्कुराते रहना ही है ,खुश रहने के लिये आपको अपने स्वभाव को बदलने की जरूरत होगी |
सक्सेस टिप्स पार्ट 4 - Success Tips To You
अपनी परीभाषा को बदले
अपनी परीभाषा को इस कदर बनाये की आप आसानी से खुश हो जाये और बड़ी मुश्किल से मायूस हो पाये ,निश्चित करें की आपका सबसे अच्छा दिन आज ही है ,आज ही आप आसानी से मनचाही जिंदगी जी सकते हो ,इन बातो को हमेशा याद रखे तभी आपके जीवन में ख़ुशी ,प्यार ,आजादी हमेशा बनी रहेंगी | यदि आपसे कोई यह प्रश्न करता है की आप बहोत खुश और उत्साही कैसे रहते हो ?
तो आपका जवाब , "मै इसलिए खुश हूँ क्योंकि मै आज में जीता हूँ और आसानी से सांस ले पाता हूँ और आसानी से खुश हो जाता हूँ " और होना भी चाहिये ,आपका ये रवैया आपको एक खुशनुमा जिंदगी जीने में सहायक साबित होगा ,और आप हमेशा के प्यार ,आकर्षण ,सहायक और दया ,करुणा के वातावरण में रहने लगोगे | जिससे आपका स्वास्थ और आपकी संपत्ति दोनों ही सुरक्षित होंगे ,
आसानी से खुश होने के अलावा एक और बात है जो आपमें होनी चाहिये ,और वह है की आसानी से दुखी न होना ,किसी भी इंसान के लिये आपको दुखी कर पाना असंभव होना चाहिये | अपने मायूसी की एक सीमा निश्चित कर ले | ठान ले की आप तभी मायूस होंगे जब आपका दिन में 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान होगा | यदि इस तरह की कोई घटना आपके जीवन में होती है तो आपको मायूस होना चाहिये यदि आप इन सीमाओ को अपने जीवन में उपयोग करो तो आप कभी आसानी से मायूस नहीं हो पायेंगे और आप जिंदगी भर खुश रह पायेंगे |
![]() |
| Success Tips |
इन शर्तो को प्रयोग में लाये
आप जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये ही सारे बदलाव करते हो ,इन आदतों को बढ़ाने के लिये आपको नम्र ,इमानदार और लगातार कोशिशे करते रहने की जरूरत है ,हर समय आपको जीवन की इस नयी परीभाषा का ज्ञान होना चाहिये ,इन सभी शर्तों को बहोत सारे पन्नो पर लिखे और उन्हें घर में अलग -अलग जगहों पर लगाये ताकि बार -बार आपका ध्यान उनकी तरफ जाये |
आप इन सभी शर्तों को अपने कंप्यूटर ,लैपटॉप या मोबाइल का वॉलपेपर बनाकर भी रख सकते हो ,ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी बुरी आदते अच्छी आदतों में परिवर्तित हो जाएँगी ,और आप खुद को इस दुनिया का सबसे खुश इंसान पाओगे ,ऐसा करने से आप हमेशा खुश रह सकते हो ,और अपने रवैये से दूसरो को कैसे खुश किया जा सकता है यह भी सिख सकते हो और इस दुनिया में गुस्सा ,नफरत ,मायूसी और मुसीबत के लिए कोई जगह नहीं होंगी |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


No comments :
Post a Comment