Positive Quotes - Success Tips To You

No comments

Positive Quotes - Success Tips To You


हमारी प्रजाति मनुष्य की है | यह सोच का कीटाणु केवल हम मनुष्यों में विधमान है | यह कीटाणु कभी सकारात्मक  होता है कभी बहुत ही विध्वंसक होता है | इस पर किसी का जोर नहीं होता ,परन्तु इसके आधार पर यह सीखा जा सकता है कि मनुष्य अपनी सोच को यदि बुद्धिमानी से नियंत्रित करे तो वह एक सफल जीवन यापन कर सकता है और जीवन में सफलताओं और असफलताओं से ऊपर उठ सकता है | 

Positive Quotes In Hindi - Success Tips To You
Positive Quotes 
सच्चाई यही है कि हर व्यक्ति के जीवन में पॉजिटिव सोच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि यह शक्ति इसे जानवरों से मुख्तलिफ करती है | सोच का मनुष्य के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव रहता है | यही कारण है कि इंसान के विचारों को कैसा होना चाहिए ,उसे कैसे व्यवस्थित करना चाहिए और उसके मन पर विशेष विचार का प्रभाव कैसे पड़ता है ? यह मनुष्य स्वयं ही निर्धारित करे तो बेहतर है नहीं तो उसमें और कुत्ते की पुंछ में क्या फर्क रह जायेगा | 


Positive Quotes - Success Tips To You

मैंने सुना था "जिन्दगी में हम जो भी कार्य करते हैं या जैसा भी बनते हैं उसके पीछे हमारा स्वाभाव,हमारे संस्कार तथा हमारी संगत अर्थात हमारे यार - दोस्त या रिश्ते -नातेदार जिनकी सोहबत में हम रोजमर्रा की जिन्दगी बिताते हैं ,का गहरा प्रभाव होता" लेकिन जिस दिन आप अपनी सोच से अपने जीवन के फैसले खुद लेने लग जाते हैं उस क्षण के पश्चात से यह प्रभाव ,यह स्वभाव ,यह संस्कार और उस सांगत का कोई भी असर आपके ऊपर नहीं रहता | आपकी सोच अपने में इतनी सशक्त हो जाती है जो ना आपको बहकने देती है ,ना बदलने ,और ना अपने लक्ष्य से डिगने देती है | 

Positive Quotes - Success Tips To You



आपका भाग्य आपका साथ देगा

 * आज का पुरुषार्थ ही कल का भगय है | 

* भाग्य साहसी मनुष्य की सहायता करता है | 

* मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं ही निर्माता है | 

* मृत अतीत को दफना दो ,अनंत भविष्य तुम्हारे सामने है और स्मरण रखो कि प्रत्येक शब्द ,विचार और कर्म तुम्हारे भाग्य का निर्माण करता है |

Positive Quotes In Hindi - Success Tips To You
Positive Quotes 



* सौभाग्य दरवाजा खटखटाता है और पूछता है - "क्या समझदारी घर में मौजूद है ?"

* भाग्य पर वह भरोसा करता है, जिसमें पौरुष नहीं होता | 

* भाग्यचक्र लगातार घुमा करता है ,कौन कह सकता है कि आज में उच्च शिखर पर पहुँच जाऊंगा | 

* भाग्य के भरोसे बैठे रहने पर भाग्य सोया रहता है,और साहसपूर्वक खड़े होने पर भाग्य भी उठ खड़ा होता है | 

* ब्रह्मा से कुछ लिखा भाग्य में मनुज नहीं लाया है | अपना सुख उसने अपने भुजबल से ही पाया है | 

* प्रत्येक व्यक्ति का भाग्य एक बार अवश्य उदय होता है | यह बात अलग है कि वह उसका कितना लाभ उठाता है ,यह उसके ऊपर ही निर्भर करता है | 



सोच बदलेगी ,किस्मत बदल जाएगी 
नजर बदलेगी ,नेमत बदल जाएगी 
आसमां पाना हो ,तो परवाज मत बदलना 
परवाज बदलोगे ,तो हवाएं बदल जाएँगी | 



Positive Quotes | Positive Thought | Positive Thinking | Success Tips To You 











No comments :

Post a Comment